14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश जल्दी ही करेंगे मंत्रिमंडल विस्तार

लखनऊ : मानसून सत्र से पहले ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. जिसके तहत सरकार में कुछ नए लोगों को मंत्री बनाया जाएगा और कई मंत्रियों पर गाज गिराई जाएगी तो कुछ का कद बढ़ाया जाएगा. सपा नेताओं के अनुसार पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मंत्रिमंडल विस्तार […]

लखनऊ : मानसून सत्र से पहले ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. जिसके तहत सरकार में कुछ नए लोगों को मंत्री बनाया जाएगा और कई मंत्रियों पर गाज गिराई जाएगी तो कुछ का कद बढ़ाया जाएगा. सपा नेताओं के अनुसार पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मंत्रिमंडल विस्तार करने की अनुमति दे दी है. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री आठ विधायकों को मंत्री बनाएंगे और पांच मंत्रियों को हटाएंगे तथा दो राज्यमंत्रियों को कैबिनेट मंत्री की कुर्सी पर काबिज किया जाएगा. मंत्रिमंडल विस्तार की तिथि क्या होगी ? मुख्यमंत्री अभी इसका खुलासा करने से बच रहे हैं, हालांकि सूबे में मंत्रिमंडल विस्तार करने की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री ने मंगलवार को राजभवन जाकर राज्यपाल बी.एल.जोशी से मुलाकात की.

सरकारी प्रवक्ता ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है परन्तु सपा नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंत्रिमंडल में फेरबदल करने के लिए राज्यपाल से समय मांगा है. खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सुबह मडिया सेंटर में प्रेस कांफ्रेस के दौरान जल्दी ही मंत्रिमंडल में फेरबदल किए जाने का संकेत दिया था, लेकिन इस संबंध में ज्यादा कुछ कहने से मना कर दिया था. मुख्यमंत्री ने नौकरशाही में भी जल्दी ही बड़ा फेरबदल करने का संकेत किया है. सरकार के बड़े अधिकारियों और सपा के नेताओं के अनुसार सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव प्रदेश सरकार के काम काज को लेकर बहुत खुश नहीं है. मुलायम सिंह चाहते हैं कि सरकार की सूबे की जनता के बीच में धाक हो और सरकार के मंत्रियों की जनता के बीच लोकप्रियता हो. परन्तु ऐसा कुछ भी नहीं है. सरकार के तमाम मंत्रियों की छवि जनता के बीच ठीक नहीं है. अपने विभागों पर भी कई मंत्रियों की पकड मजबूत नहीं है और वह जनता के बीच जाने की अपेक्षा नौकरशाहों को मनाने में लगे रहते हैं.

लगातार बदल रहे राजनीतिक माहौल में मुख्यमंत्री ऐसे मंत्रियों से छुटकारा पाना चाहते हैं. गत रविवार को लखनऊ में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव तथा लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कई मंत्रियों के खराब कामकाज का ब्यौरा रखा था. जिसका संज्ञान लेते हुए सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने मुख्यमंत्री को अपनी पसंद की टीम बनाकर सरकार के कामकाज को तेज करने की छूट प्रदान की. इसी के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री ने अपने कई सहयोगियों के साथ मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंत्रणा की. पार्टी सूत्रों के अनुसार अखिलेश सरकार के तीसरे मंत्रिमंडल विस्तार में नारद राय, शाकिर अली, रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, गजाला लारी, कामेश्वर उपाध्याय के पुत्र बबलू यादव को मंत्री बनाए जाने की संभावना है. इसके अलावा ब्रह्माशंकर त्रिपाठी, पारसनाथ यादव तथा मनोज पारस को मंत्री पद से हटाए जाने तथा मुख्यमंत्री के प्रिय राज्यमंत्री पवन पाण्डेय को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की भी सपा नेताओं के बीच हो रही है.

।।राजेन्द्र कुमार।।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें