नाथूराम गोडसे का मंदिर हर जिले में बने, लेकिन किसी मस्जिद को तोड़कर नहीं : आजम खान

कानपुर : समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने नाथू राम गोडसे का मंदिर बनाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें कोई आपत्ति नहीं है महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का मंदिर हर जिले में बनता है तो बने. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गोडसे का मंदिर अगर ताजमहल में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 3:35 PM

कानपुर : समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने नाथू राम गोडसे का मंदिर बनाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें कोई आपत्ति नहीं है महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का मंदिर हर जिले में बनता है तो बने. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गोडसे का मंदिर अगर ताजमहल में भी बनता है, तो हमें कोई आपत्ति नहीं है.

आजम खान ने कल यहां एक निजी कार्यक्रम में हिंदू महासभा द्वारा गोडसे का मंदिर बनवाने के सवाल पर कहा, महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का मंदिर किसी एक जगह नहीं बल्कि पूरे देश में हर जिले में बनना चाहिए, इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी. बस किसी मस्जिद को तोड़कर मंदिर नहीं बनना चाहिए. अगर ताजमहल में भी गोडसे का मंदिर बनाने की मांग की जाती है तो वहां भी इसकी अनुमति दी जाये, इसमें किसी को कोई एतराज नहीं होगा.

गोडसे को तो भारत रत्न भी दिया जा सकता है. धर्मांतरण के मुददे पर नगर विकास मंत्री खान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग पहले मुख्तार अब्बास नकवी और शाहनवाज हुसैन की घर वापसी करायें, इसके बाद बाकी लोगों का धर्म बदलवाया जाये.

उन्होंने कहा कि प्रदेशमेंमाहौल खराब नहीं होने दिया जायेगा और अगर कोई ऐसा करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कानून अपनी कार्रवाई करेगा.राज्यपाल राम नाइक के बयानों के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्यपाल महामहिम हैं उन्हें चौंकाने वाले बयान नहीं देने चाहिए.

Next Article

Exit mobile version