25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाकी पर लगा दाग, बदायूं में पुलिसकर्मियों ने किया किशोरी से गैंगरेप

लखनऊ : एक ओर नये साल का जश्‍न मनाया जा रहा था, दूसरी ओर कानून के रखवालों ने ही एक लड़की का अपहरण कर उसके साथ बलात्‍कार किया. जानकारी के अनुसार मूसाझाग थाने में दो सिपाहियों ने एक किशोरी से गैंगरेप कर खाकी को कलंकित करने का काम किया है.दोनों पुलिसकर्मियों को सस्‍पेंड कर दिया […]

लखनऊ : एक ओर नये साल का जश्‍न मनाया जा रहा था, दूसरी ओर कानून के रखवालों ने ही एक लड़की का अपहरण कर उसके साथ बलात्‍कार किया. जानकारी के अनुसार मूसाझाग थाने में दो सिपाहियों ने एक किशोरी से गैंगरेप कर खाकी को कलंकित करने का काम किया है.दोनों पुलिसकर्मियों को सस्‍पेंड कर दिया गया है.

दोनों आरोपियों ने बुधवार रात किशोरी को पहले गांव से अगवा किया और बाद में थाने में लाकर गैंगरेप किया. सिपाहियों के खिलाफ सामूहिक दुराचार का केस दर्ज हो गया है. उन पर पाक्सो एक्ट भी लगाया गया है. घटना के बाद से ही दोनों सिपाही फरार हैं.

एसएसपी के मुताबिक उनके निलंबन की कार्रवाई की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि मूसाझाग थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने एसपी सिटी लल्लन सिंह को गुरुवार को दी गई तहरीर में बताया कि बुधवार की शाम वह और उसकी 14 साल की बेटी घर में अकेली थी. उसके पति आंख का ऑपरेशन कराने बरेली गए हुए थे.

रात करीब आठ बजे किशोरी पास के ही खेत पर जाने के लिए निकली. वह घर से थोड़ी दूर ही पहुंची थी कि मूसाझाग थाने में तैनात कांस्टेबल अवनीश व वीरपाल ने उसके पास कार रोक कर उसे अंदर खींच लिया. दोनों किशोरी को थाने में ले और एक कमरे में बंद कर दिया.

कुछ देर बाद दोनों भी वहां पहुंच गए और उससे सामूहिक दुराचार किया. रात 12 बजे बाद दोनों सिपाही उसे कार से गांव के बाहर छोड़कर फरार हो गए. किशोरी घर पहुंची तो उसकी हालत देखकर घरवाले घबरा गए. उन्होंने पास में रह रहे अपने सगे-संबधियों को गैंगरेप की बात बताई.

सुबह बात आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. मामला पुलिस का होने की वजह से घरवाले थाना जाने का साहस नहीं जुटा पा रहे थे. घटना से ग्रामीणें में काफी रोष है. ग्रामीणों के समझाने के बाद परिजन गुरुवार को किशोरी को लेकर बदायूं पहुंचे और एसपी सिटी को सिपाहियों के खिलाफ तहरीर दी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी संतोष कुमार सिंह के आदेश पर दोनों सिपाहियों के खिलाफ गुरुवार रात को गैंगरेप और पाक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया. एसएसपी के मुताबिक दोनों के निलंबन की कार्रवाई की जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें