यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 258 नये मामले आये, कोरोना के कुल 1212 एक्टिव मामले

कोरोना संक्रमण के 258 नये मामले आये हैं. प्रदेश में अब तक कुल 11 करोड़ 55 लाख 79 हजार 295 सैम्पल की जांच की गयी. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में 133 लोग तथा अब तक कुल 20 लाख 57 हजार 67 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 1212 एक्टिव मामले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2022 9:14 PM
an image

Lucknow News: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रव‍िवार को बताया कि प्रदेश में शन‍िवार को एक दिन में कुल 86,644 सैम्पल की जांच की गयी. कोरोना संक्रमण के 258 नये मामले आये हैं. प्रदेश में अब तक कुल 11 करोड़ 55 लाख 79 हजार 295 सैम्पल की जांच की गयी. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में 133 लोग तथा अब तक कुल 20 लाख 57 हजार 67 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 1212 एक्टिव मामले हैं.

4,53,413 वैक्सीन की डोज दी गयी

प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है. प्रदेश में शनिवार को एक दिन में 4,53,413 वैक्सीन की डोज दी गयी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15 करोड़ 33 लाख 19 हजार 489 तथा दूसरी डोज 13 करोड़ 89 लाख 95 हजार 637 दी गयी. 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कुल पहली डोज 1,38,09,682 तथा दूसरी डोज 1,14,29,709 दी गयी है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 77,63,623 तथा दूसरी डोज 40,83,630 दी गयी. शन‍िवार तक 32,98,861 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 33 करोड़ 27 लाख 631 वैक्सीन की डोज दी गयी है.

Exit mobile version