मेरठ: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को समर्पित ‘मन्दिर’ के निर्माण का मामला तूल पकड रहा है और मन्दिर बनने पर उसे तोडने की घोषणा करने वाली उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना (यूपीएनएनएस) ने रविवार को 40 गांवों की महापंचायत बुलाई है.
यूपीएनएनएस के अध्यक्ष अमित जानी ने आज बताया कि कि इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से सटे रोहटा कस्बे में महांपचायत बुलाई गई है.जानी ने कहा कि महापंचायत में ऐसे सभी लोगों का स्वागत है जो राष्ट्रपिता के हत्यारे नाथूराम गोडसे के मन्दिर बनाने के खिलाफ हैं.
हाल में अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने गोडसे को समर्पित ‘मंदिर’ के निर्माण के लिए एक समारोह किया था. इसके बाद प्रशासन ने उसकी जांच के आदेश दिए थे.जानी ने कहा कि महापंचायत के अलावा मेरठ में गोडसे मन्दिर निर्माण का एलान करने वाली हिन्दू महासभा के शरादा रोड स्थित कार्यालय के सामने 11 जनवरी को यूपीएनएनएस के कार्यकर्ता उपवास करेंगे और चरखा कात कर गोडसे मन्दिर निर्माण के खिलाफ अहिंसात्मक तरीके से अपना विरोध दर्ज कराएंगे.
यूपीएनएनएस के अध्यक्ष ने कहा कि इसके बाद भी यदि हिन्दू महासभा ने गोडसे मन्दिर निर्माण का निर्णय नही बदला तो फिर उनके कार्यकर्ता सडकों पर हिन्दू महासभा से निपटने को भी तैयार हैं.