भाजपा सांसद ने कहा, देश की एकता के लिए खतरा हैं आजम खां
बलिया (उप्र): भाजपा सांसद भरत सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खां पर देश की एकता के लिए कथित रुप से खतरा होने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मंत्रिपरिषद से उनकी बर्खास्तगी की मांग की है. सिंह ने आज यहां आरोप लगाया कि आजम हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाने […]
बलिया (उप्र): भाजपा सांसद भरत सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खां पर देश की एकता के लिए कथित रुप से खतरा होने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मंत्रिपरिषद से उनकी बर्खास्तगी की मांग की है.
सिंह ने आज यहां आरोप लगाया कि आजम हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों को न सिर्फ प्रोत्साहित करते है बल्कि देश की एकता को तोडने वाला बयान भी देते है.भाजपा सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि आजम के ये कृत्य राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आते है और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उन्हें तत्काल मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर देना चाहिए.
उन्होंने आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘‘पीके’’ की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि इसमें हिन्दुओं की भावनाओं को आहत किया गया है.सिंह ने पीके के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाये जाने की भी मांग की है.