इटावा : गैंगरेप के बाद जलायी गयी लड़की की मौत
इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पिछले दिनों प्रेमी द्वारा जलायी गयी लड़की जिंदगी की जंग आखिरकार हार गयी. करीब नौ दिन तक मौत से संघर्ष करने के बाद अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. लड़की प्रेमी के शादी का झांसा देकर मुकरने पर उससे नाराजगी जाहिर करने गयी थी […]
इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पिछले दिनों प्रेमी द्वारा जलायी गयी लड़की जिंदगी की जंग आखिरकार हार गयी. करीब नौ दिन तक मौत से संघर्ष करने के बाद अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
लड़की प्रेमी के शादी का झांसा देकर मुकरने पर उससे नाराजगी जाहिर करने गयी थी और प्रेमी तथा उसके साथियों ने सामूहिक दुराचार करने के बाद उसे जला दिया था.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि इकदिल थाना क्षेत्र के देसरमउ गांव में अपने प्रेमी फरमान तथा उसके साथियों की कथित तौर पर हवस की शिकार होने के बाद मिट्टी का तेल छिड़ककर जलायी गयी 20 वर्षीय लड़की की कल देर रात अस्पताल में मौत हो गयी.
सूत्रों के मुताबिक लड़की का फरमान नामक युवक से पिछले कई वर्षों से प्रेम प्रसंग था और शादी का झांसा देकर प्रेमी ने कथित तौर पर उसका यौन शोषण किया था. बाद में वह अपने वादे से मुकर गया था.
उन्होंने बताया कि लड़की फरमान से ही शादी करने की जिद कर रही थी. विवाह के लिये दबाव बनाने के वास्ते वह 11 जुलाई को फरमान के घर गयी थी. थोड़ी देर बाद वह आग की लपटों से घिरी हालत में वहां से बाहर आयी थी. उसके परिजन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था मगर गंभीर हालत के मद्देनजर उसे सैंफई रेफर कर दिया गया था.
लड़की के भाई ने दर्ज मुकदमे में आरोप लगाया था कि फरमान और उसके साथियों महमूद, पप्पू, साबरा, शद्दो तथा शकील ने उसकी बहन से सामूहिक दुराचार किया तथा शिकायत करने की बात कहने पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी.