23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी के मुरादाबाद में तीन साल के बच्चे समेत 21 मिले नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 1389

उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार को मुरादाबाद में तीन साल के बच्चे में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यूपी के मुरदाबाद में कोरोना पॉजिटिव तीन साल के बच्चे समेत 21 लोगों मे पाया गया है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार को मुरादाबाद में तीन साल के बच्चे में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यूपी के मुरदाबाद में कोरोना पॉजिटिव तीन साल के बच्चे समेत 21 लोगों मे पाया गया है. वहीं अमरोहा में भी पांच लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. यूपी में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1389 पहुंच गयी है. वहीं, यूपी के दस जिले ऐसे भी है जहां पर अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है.

कोरोना पॉजिटिव नहीं मिलने वाले जिले को यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने ऐसे 10 जिले कोरोना फ्री घोषित कर दिया है. इधर, सहारनपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ता ही जा रहा है. सहारनपुर में अब 26 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें तब्लीगी जमात से जुड़े नौ लोग भी शामिल हैं. इस तरह जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 114 तक पहुंच गई है. सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि नोएडा से 240 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई है. इनमें 26 नए कोरोना संक्रमित पाये हैं. इन मरीजों में तब्लीगी जमात से जुड़े नौ लोगों के अलावा बाकी देवबंद और अन्य जगहों के हैं.

बता दें कि दो सूचियों में सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई है. इनमें 26 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये हैं. इन मरीजों में तब्लीगी जमात से जुड़े नौ लोगों के अलावा बाकी देवबंद और अन्य जगहों के हैं. इन्हें मदर टेरेसा सेंटर सहित अन्य जगहों पर क्वारंटीन में रखा गया था. इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों से जुड़ी बाकी लोगों की हिस्ट्री निकलवाई जा रही है. इसके आधार पर ही संपर्क में आने वाले लोगों को चिह्नित कर जांच करवाई जाएगी. उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार की सुबह और देर आई रिपोर्टों में 65 नए लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बीते छह दिनों में 153 संक्रमित मरीज मिले है.

सबसे अधिक निजी अस्पतालों में लगभग 135 केस सामने आये हैं. आगरा में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 306 हो गई है. वहीं, अब तक छह लोगों की मौत और 26 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. उत्तर प्रदेश में अबतक 140 मरीजे ठीक होकर अपने घर लौटे चुके है. मंगलवार को मिली रिपोर्ट में 41 मरीजों के मिलने के बाद जमा किया और उनके संपर्क वाले मरीजों की संख्या 104 हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें