नयी दिल्ली : बदायूं के मूसाझाग थाने में किशोरी से गैंगरेप की घटना के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गैंगरेप का आरोपी सिपाही अवनीश यादव को सोमवार देर रात बरेली जंक्शन से गिरफ्तार किया गया. आरोपी को पकड़ने के लिए एसटीएफ को लगाया गया था.
गैंगरेप के आरोपी सिपाही का पहले लोकेशन इटावा बताया गया लेकिन उसे बरेली से गिरफ्तार किया गया जबकि उसका साथी सिपाही वीरपाल अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
उल्लेखनीय है कि मूसाझाग थाने में तैनात सिपाही अवनीश यादव और उसके साथी सिपाही वीरपाल पर आरोप है कि 31 दिसंबर की रात दोनों ने एक नाबालिग लड़की के साथ थाना परिसर में बने क्वार्टर में गैंगरेप किया. आरोपी अवनीश आंवला के राजपुर कलां गौटिया का रहने वाला है.
वारदात के बाद से ही दोनों फरार थे. इस मामले में एडीजी क्राइम ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के साथ ही एसटीएफ को भी लगाया था. इस घटना के बाद राज्य सरकार को विपक्षी पार्टियों ने आडे हाथ लिया था.