साक्षी महाराज का विवादित बयान, धर्म बचाना है तो चार बच्चे पैदा करें हिंदू महिलाएं
मेरठ: भाजपा सांसद साक्षी महाराज एक बार फिर से अपने बयान के कारण विवादों में आ गए हैं. उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने अपने बयान में कहा है कि हिंदू महिलाओं को कम से कम से कम चार बच्चे पैदा करना चाहिए. मंगलवार को मेरठ में संत समागम महोत्सव में भाग लेने आए साक्षी […]
मेरठ: भाजपा सांसद साक्षी महाराज एक बार फिर से अपने बयान के कारण विवादों में आ गए हैं. उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने अपने बयान में कहा है कि हिंदू महिलाओं को कम से कम से कम चार बच्चे पैदा करना चाहिए.
मंगलवार को मेरठ में संत समागम महोत्सव में भाग लेने आए साक्षी महाराज ने कहा कि ‘अब चार बीबी और चालिस बच्चे का समय चला गया है. अगर हिंदू धर्म को बचाना है तो हिंदू महिलाओं को कम से कम चार बच्चों को पैदा करना पड़ेगा.’
‘घर वापसी’ के मुद्दे पर साक्षी महाराज ने कहा कि यह सतत प्रक्रिया है और चलती रहेगी. उन्होंने कहा ‘घर वापसी’ में कोई बुराई नहीं है. उन्होंने इसे धर्मांतरण से अलग बताया. साक्षी महाराज ने जोर देकर कहा कि जल्द ही संसद में ऐसा कानून पारित किया जाएगा जिसमें गौहत्या और धर्मांतरण करने वालों के लिए मृत्यूदंड का प्रावधान होगा. राम मंदिर निर्माण के मामले में साक्षी महाराज ने कहा कि दुनिया की कोई ताकत अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को नहीं रोक सकती है.
धर्म को बचाने के लिए साक्षी महाराज का हिंदू महिलाओं को दिया गया गया सुझाव विपक्ष को नहीं भा रहा है. विपक्ष मोदी सरकार की आलोचना करने लगे है. जनसंख्या नियंत्रण के लिए ‘दो ही बच्चे अच्छे’ वाला सरकार के नारे के विपरीत साक्षी महाराज का सुझाव मौजूदा केंद्र सरकार को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है.
इससे पहले भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथुराम गोडसे कोदेश भक्त बताने वाले साक्षी महाराज के बयान से पूरे देश में विवाद खड़ा हो गया था. इसके कारण उन्हें संसद में माफी भी मांगनी पड़ी थी.