11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसाराम रेप मामला : गवाह के हत्यारों को तलाशने में जुटी पुलिस, देखें वीडियो

मुजफ्फरनगर : सूरत में आसाराम के खिलाफ बलात्कार मामले में एक गवाह अखिल गुप्ता की हत्या के बाद पुलिस सकते में आ गई है. उसने हत्यारों को पकड़ने के लिए तीन टीम बनाई है. उल्लेखनीय है कि रविवार देर रात अखिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पिछले साल भी इस मामले से […]

मुजफ्फरनगर : सूरत में आसाराम के खिलाफ बलात्कार मामले में एक गवाह अखिल गुप्ता की हत्या के बाद पुलिस सकते में आ गई है. उसने हत्यारों को पकड़ने के लिए तीन टीम बनाई है. उल्लेखनीय है कि रविवार देर रात अखिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पिछले साल भी इस मामले से संबंध रखने वाले एक गवाह की हत्या कर दी गई थी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच एन सिंह ने बताया कि अखिल के चचेरे भाई आशीष गुप्ता ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.उन्होंने बताया कि आरोपियों का पता लगाने के लिए सिटी एसपी सरवन कुमार के नेतृत्व में तीन टीम बनायी गयी है.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस विभिन्न कोणों से जांच कर रही है कि हत्या के तार आसाराम के मामले से जुडे हैं या कहीं पुरानी दुश्मनी तो नहीं थी. अखिल स्कूटर से घर वापस आ रहे थे उसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। कल शाम जिला अस्पताल में उन्हें मृत घोषित किया गया.

अखिल एक रसोइया था और आसाराम का निजी सहायक था. जोधपुर में एक नाबालिग लडकी का यौन उत्पीडन करने के अन्य मामले में आसाराम सितंबर 2013 से जेल में है. सूरत की दो बहनों ने आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं पर उनके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया था. आसाराम के खिलाफ बलात्कार मामले में अखिल एक गवाह था और गांधीनगर अदालत में उसने अपने बयान दर्ज कराए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें