अगले बजट में किसानों के लिए ज्यादा धन की व्यवस्था करेंगे: अखिलेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसानों के हित में राज्य सरकार की ओर से उठाये गये कदमों को दोहराते हुए आज कहा कि आगामी बजट में सरकार की कोशिश होगी कि गांव और किसानों के विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा धनराशि की व्यवस्था की जाए. अखिलेश ने यहां अखिल भारतीय किसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 1:34 AM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसानों के हित में राज्य सरकार की ओर से उठाये गये कदमों को दोहराते हुए आज कहा कि आगामी बजट में सरकार की कोशिश होगी कि गांव और किसानों के विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा धनराशि की व्यवस्था की जाए.

अखिलेश ने यहां अखिल भारतीय किसान प्रतिनिधि सम्मेलन में कहा, ‘‘राज्य सरकार ने अपने बजट का सर्वाधिक हिस्सा गांव, किसान और मजदूर के कल्याण पर व्यय किया है. आने वाले बजट में भी इसमें बढोतरी की कोशिश की जाएगी.’’ उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां किसानों को मुफ्त सिंचाई की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा भूमि बंधक रखकर 50 हजार रुपये का कर्ज लेने वाले किसानों के कर्ज माफ किये गये.मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके तहत राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से किसानों के 1650 करोड रुपये के कर्ज को माफ किया.

Next Article

Exit mobile version