गोरखपुर में सामूहिक विवाह का आयोजन, 28 नवंबर को CM योगी की मौजूदगी में एक हजार से अधिक जोड़े लेंगे फेरे
Gorakhpur News: गोरखपुर में 28 नवंबर दिन रविवार को रामगढ़ताल किनारे स्थित महंत दिग्विजय नाथ पार्क में एक हजार से अधिक जोड़े अपने विवाह बंधन में बंधेंगे. मुख्यमंत्री योगी इन सभी जोड़ों के साक्षी बनेंगे. समाज कल्याण विभाग तैयारियों में जुट गया है.
Gorakhpur News: गोरखपुर में 28 नवंबर को रामगढ़ताल किनारे स्थित महंत दिग्विजय नाथ पार्क में एक हजार से अधिक जोड़े अपने विवाह बंधन में बंधेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन सभी जोड़ों के साक्षी बनेंगे. सीएम योगी के इस कार्यक्रम को लेकर समाज कल्याण विभाग तैयारियों में जुट गया है. समाज कल्याण विभाग ने विभिन्न ब्लाकों में 750 से अधिक जोड़ों का पंजीकरण पूरा कर लिया है और अब इसके सत्यापन का कार्य चल रहा है.
28 नवंबर को होगा सामूहिक विवाह का आयोजन
28 नवंबर को वृहद सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी है. इस कार्यक्रम के तारीख के बदलाव को लेकर चर्चा भी कई बार हुई लेकिन 28 नवंबर दिन रविवार को कार्यक्रम तय हो गया. जिसके बाद से गोरखपुर जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग ने तैयारी तेज कर दी है.
सामूहिक विवाह समारोह में सीएम योगी रहेंगे उपस्थित
समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन महंत दिग्विजयनाथ पार्क में होना है. सीएम योगी इस समारोह में उपस्थित रहेंगे. एक हजार से अधिक जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे. जोड़ों के पंजीकरण व सत्यापन का कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि विवाह के इच्छुक नगर निगम, नगर पंचायत, ब्लॉक, कार्यालय व जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में प्रपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं.
मुस्लिम समाज के जोड़ों के निकाह के लिए होगी अलग से व्यवस्था
इस कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के जोड़ों के निकाह के लिए अलग से व्यवस्था होगी. निराश्रित महिला के पुनर्विवाह को भी प्रोत्साहन किया जाएगा. सामूहिक विवाह के लिए जोड़ों को चिन्हित करने से पहले सभी मानकों की जांच की जाएगी. समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों के साथ ही राजस्व कर्मियों को भी जिम्मेदारी दी गई है. शादीशुदा लोग भी इसमें प्रतिभाग का प्रयास कर सकते हैं लेकिन आवेदन के सत्यापन के दौरान उन्हें रोका जाएगा. निर्धारित से कम उम्र वालों को भी इसमें शामिल नहीं किया जाएगा. सामूहिक विवाह के दौरान दुल्हन को दिए जाने वाले सामान की सूची निर्धारित है.
रिपोर्टर –कुमार प्रदीप, गोरखपुर