Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार रात शाह सकलैन एकेडमी की ओर से सामूहिक निकाह का आयोजन किया गया. इसमें 28 मुस्लिम युवक-युवतियों का निकाह (शादी) हुआ. मौलवी ने निकाह पढ़ाने के बाद दूल्हा-दुल्हन (पति-पत्नी) के लिए दुआ की. इसके साथ ही दुल्हन को दूल्हा की इज्जत करने की सलाह दी.
दरअसल, शहर के सतीपुर चौराहा के पास एक निजी शादी हॉल में रविवार रात जश्ने शाह शराफत अली मियां के नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत कुरान शरीफ की तिलावत से हुई. उलमा ने कार्यक्रम को संबोधित कर गैर शरीयत काम और फिजूलखर्ची से बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि, गैर शरई और फिजूलखर्ची की वजह से हालात बद से बदतर हो चुके हैं.
इसके साथ ही गरीब अपनी बेटियों की शादी नहीं कर पा रहे हैं. बच्चियों की शादियां इस्लामिक तौर तरीकों से करने की सलाह दी. एक ही समय पर 28 युवक-युवतियों का निकाह हुआ. शाह सकलैन एकेडमी की तरफ से दूल्हा-दुल्हन को घर के जरूरी सामान दिए गए. सामूहिक शादी समारोह में बरेली के साथ-साथ मुंबई से भी तमाम प्रमुख लोग शामिल हुए.
दरगाह शाह शराफत मियां के सज्जादानशीन हजरत सकलैन मियां ने भी दुआएं की.शाह सकलैन एकडेमी हर साल सामूहिक निकाह का आयोजन करती है. आगे भी ऐसे आयोजन करने की बात कही.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद