MODI की ”स्‍वच्‍छता अभियान” से जुड़े संजय जोशी, घर वापसी के संकेत

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संजय जोशी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई कार्यक्रम में भागीदारी की. इस कार्यक्रम के दौरान आज दिन में जोशी ने मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरि, मालवीय मिशन के प्रभु नारायण श्रीवास्तव, पूर्व विधान परिषद सदस्य जय प्रकाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 7:39 AM

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संजय जोशी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई कार्यक्रम में भागीदारी की. इस कार्यक्रम के दौरान आज दिन में जोशी ने मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरि, मालवीय मिशन के प्रभु नारायण श्रीवास्तव, पूर्व विधान परिषद सदस्य जय प्रकाश चतुर्वेदी तथा विंध्यवासिनी कुमार एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ आईटी चौराहे से बाबूगंज तक सफाई का काम किया.

बाद में रामाधीन उत्सव भवन में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए जोशी ने कहा कि स्वच्छता अभियान लोगों में स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य यह है कि लोगों में यह भावना पैदा हो कि अपने घरों की ही नहीं, अपने अडोस-पडोस की सफाई भी आवश्यक है. महंत गिरि ने भी लोगों को स्वच्छता अभियान में बढ चढकर भागीदारी की अपील की. इस अभियान से जुड़ने के बाद जोशी की घर वापसी के कयास लगाये जाने लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version