गंगा नदी से शव मिलने की सीबीआई जांच हो : मायावती
लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती का आज जन्मदिन है, इस अवसर पर उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में गंगा नदी में मिले 100 से अधिक शवों की सीबीआई जांच कराने की मांग की. गौरतलब है कि परसों रात गंगा नदी से लगभग 104 क्षत-विक्षत लाश बरामद किये […]
लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती का आज जन्मदिन है, इस अवसर पर उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में गंगा नदी में मिले 100 से अधिक शवों की सीबीआई जांच कराने की मांग की. गौरतलब है कि परसों रात गंगा नदी से लगभग 104 क्षत-विक्षत लाश बरामद किये गये थे, जिनकी पहचान करना भी मुश्किल था.
इस मौके पर मायावती ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में सभी 70 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ने की भी घोषणा की. उन्होंने नरेंद्र मोदी पर यह आरोप लगाया कि वे दलितों को प्रभावित करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तरह उनके घर जाकर चूड़ा और दही खा रहे हैं लेकिन दलित वर्ग इससे प्रभावित होकर उनकी तरफ जाने वाला नहीं है.