आरएसएस का एजेंडा लागू करने में लगी है मोदी सरकार : मायावती

लखनऊ : बसपा मुखिया मायावती ने केंद्र में सत्तारुढ़ नरेंद्र मोदी सरकार के साढ़े सात महीने के कार्यकाल को अच्छे दिनों के वादे के विपरीत करार देते हुए आज यहां कहा कि भाजपानीत राजग सरकार आरएसएस का एजेंडा लागू करने और पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी है. मायावती ने आज अपने 59वें जन्मदिन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 4:52 PM

लखनऊ : बसपा मुखिया मायावती ने केंद्र में सत्तारुढ़ नरेंद्र मोदी सरकार के साढ़े सात महीने के कार्यकाल को अच्छे दिनों के वादे के विपरीत करार देते हुए आज यहां कहा कि भाजपानीत राजग सरकार आरएसएस का एजेंडा लागू करने और पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी है.

मायावती ने आज अपने 59वें जन्मदिन पर संवाददाताओं से कहा, प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच अंदरुनी मधुर संबंध का आरोप लगाया और कहा कि प्रदेश सरकार के जनविरोधी कामों के लिए केंद्र सरकार भी जिम्मेदार है. मोदी पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा, भाजपानीत राजग अपने प्रमुख संगठन का एजेंडा लागू करने और पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी हुई है.

दलितों पिछड़ों और धार्मिक अल्पसंख्यकों की संकीर्ण सांप्रदायिक सोच के साथ घोर उपेक्षा हो रही है. उन्होंने कहा, सरकारी विभागों के काम निजी क्षेत्रों को दिये जा रहे हैं, जिससे दलितों और पिछड़ों को आरक्षण नहीं मिल पायेगा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों मेें आयी भारी गिरावट की ओर इशारा करते हुए, बसपा मुखिया ने कहा, उत्पाद शुल्क बढ़ाकर सरकार अपनी जेब तो भर रही है, पूंजीपतियों को भी फायदा पहुंचाया जा रहा है.

मगर उस अनुपात में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों को कम नहीं किया जा रहा है. सरकार को यदि फायदा हो रहा है तो उसका उपयोग गरीबी और बेरोजगारी दूर करने में किया जाना चाहिए. बसपा मुखिया ने कहा कि लंदन के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ाई के दौरान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हेनरी रोड स्थित जिस मकान में रहते थे, वह बिकने वाला है.

उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि वह उस मकान को खरीद कर वहां अंबेडकर के नाम से कोई संग्रहालय बनवाये.मायावती ने दिल्ली के अलीपुर रोड पर स्थित उस मकान को अंबेडकर संग्रहालय बनाने की मांग की है, जहां अंबेडकर रहते थे.

Next Article

Exit mobile version