आरएसएस का एजेंडा लागू करने में लगी है मोदी सरकार : मायावती
लखनऊ : बसपा मुखिया मायावती ने केंद्र में सत्तारुढ़ नरेंद्र मोदी सरकार के साढ़े सात महीने के कार्यकाल को अच्छे दिनों के वादे के विपरीत करार देते हुए आज यहां कहा कि भाजपानीत राजग सरकार आरएसएस का एजेंडा लागू करने और पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी है. मायावती ने आज अपने 59वें जन्मदिन पर […]
लखनऊ : बसपा मुखिया मायावती ने केंद्र में सत्तारुढ़ नरेंद्र मोदी सरकार के साढ़े सात महीने के कार्यकाल को अच्छे दिनों के वादे के विपरीत करार देते हुए आज यहां कहा कि भाजपानीत राजग सरकार आरएसएस का एजेंडा लागू करने और पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी है.
दलितों पिछड़ों और धार्मिक अल्पसंख्यकों की संकीर्ण सांप्रदायिक सोच के साथ घोर उपेक्षा हो रही है. उन्होंने कहा, सरकारी विभागों के काम निजी क्षेत्रों को दिये जा रहे हैं, जिससे दलितों और पिछड़ों को आरक्षण नहीं मिल पायेगा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों मेें आयी भारी गिरावट की ओर इशारा करते हुए, बसपा मुखिया ने कहा, उत्पाद शुल्क बढ़ाकर सरकार अपनी जेब तो भर रही है, पूंजीपतियों को भी फायदा पहुंचाया जा रहा है.
मगर उस अनुपात में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों को कम नहीं किया जा रहा है. सरकार को यदि फायदा हो रहा है तो उसका उपयोग गरीबी और बेरोजगारी दूर करने में किया जाना चाहिए. बसपा मुखिया ने कहा कि लंदन के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ाई के दौरान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हेनरी रोड स्थित जिस मकान में रहते थे, वह बिकने वाला है.