लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने छुट्टी मनाने विदेश निकले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उन पर गरीबों की मौत का मजाक उडाने का आरोप लगाया है.
Advertisement
गरीबों को मरता छोड़ मौज मस्ती के लिए विदेश निकले अखिलेश : भाजपा
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने छुट्टी मनाने विदेश निकले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उन पर गरीबों की मौत का मजाक उडाने का आरोप लगाया है. भाजपा प्रवक्ता चन्द्रमोहन ने आज यहां जारी बयान में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के अधीन रहे आबकारी विभाग की लापरवाही के कारण लखनऊ और उन्नाव में […]
भाजपा प्रवक्ता चन्द्रमोहन ने आज यहां जारी बयान में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के अधीन रहे आबकारी विभाग की लापरवाही के कारण लखनऊ और उन्नाव में जहरीली शराब पीने से 40 से अधिक लोगों की जान चली गयी. प्रदेश में भीषण ठंड से भी लोगों की जान जा रही है, मगर मुख्यमंत्री उनके परिवारों को ढाढस बंधाने के बजाय विदेश में मौज मस्ती को निकल गये हैं.’’चन्द्रमोहन ने कहा, ‘‘प्रदेश सरकार के मुखिया तौर पर राहत कार्यों की कमान संभालने के बजाय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का परिवार सहित विदेश छुट्टी मनाने जाना,गरीबों और असहायों की मौत का मजाक उड़ाना है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह मुख्यमंत्री का लड़कपन और उनकी सरकार चलाने की अक्षमता ही है कि उन्होंने जहरीली शराब से मरने वाले गरीब लोगों के परिवारों के चौखट पर जाकर उन्हें ढाढस बंधाने के बजाय पर्यटन को ज्यादा तवज्जो दी.’’ यह कहते हुए कि मुख्यमंत्री आबकारी विभाग की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जहरीली शराब कांड के बाद आबकारी आयुक्त समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों को उनके पद से हटा देने अथवा निलंबित कर दिये जाने के बाद विभाग में शून्यता बन गयी है. ऐसे में मुख्यमंत्री को राजधानी में रहकर कमान अपने हाथ में रखनी चाहिए थी.’’
चन्द्रमोहन ने कहा, ‘‘पिछले हफ्ते खराब मौसम को कारण बताते हुए गुजरात में आयोजित प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन में शामिल होने तो नहीं गये. मगर विदेश दौरे पर निकल गये. ऐसे में उनकी विकास के दावे का सच सामने आ जाता है.’’ भाजपा के आरोप के बारे सपा के प्रवक्ता और वरिष्ठ मंत्री राजेन्द्र चौधरी से बात करने पर उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री अधिकारियों से निरंतर संपर्क बनाये हुए है और उन्हें समुचित निर्देश दे रहे है.
उन्होंने जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में आबकारी विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की है. भाजपा का आरोप उसकी कुंठा को दर्शाता है.’’ चौधरी ने कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी ने सत्ता में आने के बाद तमाम चुनावी वादे पूरे किये है और प्रदेश को विकास पथ पर बढाने के लिए कई कदम उठाये हैं.’’ सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री परिवार के साथ विदेश गये है. मगर आधिकारिक तौर पर उनके दौरे को गुप्त रखा गया है और कोई भी अधिकारी यह बताने को तैयार नहीं है कि वे कहां गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement