भाजपा ने कहा, मुलायम के जन्मदिन का खर्च आजम खां से वसूला जाए

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के आयोजन पर हुए खर्च की वसूली उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खां से होनी चाहिए. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मनोज मिश्र ने कहा, ‘‘भाजपा पहले से ही सपा के निजी आयोजनों पर सरकारी धन को लुटाने की बात करती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 8:39 PM

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के आयोजन पर हुए खर्च की वसूली उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खां से होनी चाहिए.

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मनोज मिश्र ने कहा, ‘‘भाजपा पहले से ही सपा के निजी आयोजनों पर सरकारी धन को लुटाने की बात करती रही है, जो अब सच साबित हुई है. इस आयोजन पर हुए खर्च की वसूली सरकारी खजाने से ना होकर आयोजनकर्ता आजम खां से होनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि आजम खां ने मुलायम के जन्मदिन पर खर्च के लिए अंडरवर्ल्ड माफिया डॉन दाउद इब्राहिम और आतंकवादी संगठन तालिबान से धन लेने की बात कही थी.
उन्होंने प्रश्न किया, ‘‘अब ये पैसा श्रम विभाग से वसूलने की कोशिश क्यों हो रही है?’’मिश्र ने आरोप लगाया कि प्रदेश की जनता की गाढी कमाई भोंडे आयोजनों पर बर्बाद की जा रही है. अभी सैफई में मात्र तीन मिनट के ‘ठुमके’ के लिए श्रीलंकाई सिने स्टार जैकलीन फर्नांडिस को 75 लाख रुपये का भुगतान किया गया. सैंकडों करोड रुपये सैफई के नाच गाने पर खर्च किये गये.
उन्होंने कहा कि इस समय जब प्रदेश सरकार आर्थिक संकट का रोना रो रही है, तब ऐसे आयोजन प्रदेश की गरीब जनता के साथ मजाक हैं.मिश्र ने प्रदेश की सपा सरकार को कटघरे में खडा करते हुए मांग की कि मुलायम के भव्य जन्मदिन पर बनाये गये आलीशान महंगे मंच के खर्च का भुगतान आजम खां से लेना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version