ताजमहल के समीप लोगों की जुबां पर ओबामा
-लखनऊ से राजेंद्र कुमार- अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के ताजमहल दर्शन को लेकर आगरा में सुरक्षा की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. आगरा में ओबामा की सुरक्षा को लेकर ताजमहल से महज एक किलोमीटर की दूरी पर बनाये जा रहे एक भूमिगत अंडरपास का काम मंगलवार को रोक दिया गया. दूसरी तरफ अमेरिकी सुरक्षा […]
-लखनऊ से राजेंद्र कुमार-
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के ताजमहल दर्शन को लेकर आगरा में सुरक्षा की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. आगरा में ओबामा की सुरक्षा को लेकर ताजमहल से महज एक किलोमीटर की दूरी पर बनाये जा रहे एक भूमिगत अंडरपास का काम मंगलवार को रोक दिया गया. दूसरी तरफ अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के अफसर ताजमहल परिसर में राष्ट्रपति ओबामा की सुरक्षा को लेकर किये जाने वाले इंतजामों को अंतिम रूप देने में जुट गये हैं. यूपी के पुलिस अधिकारी भी ओबामा के सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता बनाने में अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी की मदद में जुट गये हैं.
इसी के तहत यमुना एक्सप्रेसवे पर भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये जा रहे हैं और शहर में प्रवेश करने या निकलने वाले सभी वाहनों की पुलिस द्वारा सघन जांच की जा रही है. यमुना एक्सप्रेस वे को अब ओबामा के आगरा पहुंचने पर बंद नहीं किया जायेगा. आगरा में ओबामा का नाम लगभग सभी की जुबां पर है, चाहे वे रिक्शेवाला हों, दुकानदार हों, सुरक्षा गार्ड हों या फिर पर्यटन विभाग के अधिकारी सभी उनके स्वागत को बेताब नजर आ रहे हैं.
ओबामा 27 जनवरी को आगरा आयेंगे और उस दिन पूरा शहर करीब-करीब ठहर सा जायेगा. आगरा के पुलिस अधीक्षक के अनुसार 27 जनवरी को ताजमहल दर्शन आम लोगों के लिए बंद रहेगा. हालांकि इस बारे में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कोई लिखित आदेश नहीं दिया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति के सुरक्षा इंतजामों के तहत ताजमहल के तीनों प्रवेश द्वारों के आसपास की सभी दुकानेंतीन दिनों (26 से 28 जनवरी) तक बंद रहेंगी. पुलिसकर्मियों की तैनाती इन दुकानों के समीप रहगी.
राज्य के प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति का 30 सदस्यीय अग्रिम सुरक्षा दल गत सोमवार को दूसरी बार आगरा पहुंचा. दल के सुरक्षा अफसरों ने ताजमहल परिसर का मुआयना किया. फिर इन लोगों ने एएसआई के अधिकारियों से बात की और एक सप्ताह पहले यहां की स्थिति के बारे में जानकारी ली. फिर अमेरिकी सुरक्षा विशेषज्ञों ने ताजमहल के पूर्वी प्रवेश द्वार से बाहर निकलने वाली सड़क का मुआयना किया और ओबामा को ताज परिसर में ले जाने वाले वाहनों को देखा.
अमेरिकी सुरक्षा विशेषज्ञों के निर्देश पर ताजमहल के समीप की दुकानों और संकरी गलियों में पुलिस को तैनात किया गया है. और अभी से ताज के समीप सुरक्षा व्यवस्था इतनी पुख्ता कर दी गयी है कि किसी भी व्यक्ति को नोट पैड लेकर भी ताजमहल के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. इस बारे में पूछने पर सुरक्षा बलों का मुस्कुराहट भरा जवाब है- ओबामा साहब के चलते ही सुरक्षा का यह प्रबंध किया गया है. सुरक्षा के ऐसे तमाझाम को देखकर अब आगरा के निवासियों को ओबामा की यात्रा का इंतजार है.