सपा नेता महावीर सिंह यदुवंशी पर जानलेवा हमला
मथुरा : समाजवादी पार्टी के नेता महावीर सिंह यदुवंशी पर तीन अज्ञात अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में कल हुए इस हमले में गंभीर रूप से घायल यदुवंशी को आगरा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है. पुलिस ने घटना के बाद से ही संभावित हमलावरों के ठिकानों […]
मथुरा : समाजवादी पार्टी के नेता महावीर सिंह यदुवंशी पर तीन अज्ञात अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में कल हुए इस हमले में गंभीर रूप से घायल यदुवंशी को आगरा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है. पुलिस ने घटना के बाद से ही संभावित हमलावरों के ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सपा नेता पर यह हमला उस समय हुआ जब वह मोटर गैराज के बाहर खड़े होकर अपनी कार की मरम्मत करा रहे थे. उस समय मोटर साइकिल पर आये तीन युवकों ने उनकी पीठ पर ताबड़तोड़ गोलीबारी करनी शुरू कर दी.
छाता के सीओ अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी रीढ की हड्डी में गोली लगी है और उन्हें आगरा के पुष्पांजलि अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.