उत्‍तर प्रदेश में एक ही परिवार के पांच लोग स्‍वाइन फ्लू के शिकार

लखनऊ: संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआइ) के एक कर्मचारी के परिवार के पांच सदस्य स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए हैं. सरकारी सूत्रों ने आज बताया कि एसजीपीआइ के रेडियोथेरेपी विभाग में ठेके पर कार्यरत बिलाल सईद एच1एन1 पॉजिटिव पाया गया था. उसके बाद उसके परिवार के अन्य सदस्यों अब्दुल्लाह (4 वर्ष), सलमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 3:02 PM
लखनऊ: संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआइ) के एक कर्मचारी के परिवार के पांच सदस्य स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए हैं. सरकारी सूत्रों ने आज बताया कि एसजीपीआइ के रेडियोथेरेपी विभाग में ठेके पर कार्यरत बिलाल सईद एच1एन1 पॉजिटिव पाया गया था. उसके बाद उसके परिवार के अन्य सदस्यों अब्दुल्लाह (4 वर्ष), सलमा (65 वर्ष), उम्मे हबीबा (26 वर्ष) और सबा (25 वर्ष) में भी स्वाइन फ्लू के वायरस की मौजूदगी पायी गयी है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसएनएस यादव ने बताया कि पीजीआइ के निदेशक को वायरस के प्रसार के संभावित कारणों का पता लगाने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर बिलाल के पड़ोसियों की भी जांच की गयी लेकिन सभी सुरक्षित पाये गये. पड़ोसियों से हालांकि सतर्कता बरतने को कहा गया है. उनसे कहा गया है कि यदि वे किसी तरह की शारीरिक समस्या महसूस करें तो चिकित्सा अधिकारियों को तुरंत सूचित करें.
लखनऊ में नौ जनवरी को सेना के एक रिटायर्ड लांस नाइक और एक अन्‍य सेवानिवृत्त जवान की पत्नी की मौत 13 जनवरी को स्वाइन फ्लू से हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version