मेरठ में स्कूल के बाहर सूटकेस मिलने से सनसनी
मेरठ (उत्तर प्रदेश) : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना मेडिकल क्षेत्र में एक जूनियर हाई स्कूल के मुख्य द्वार के पास लावारिस सूटकेस मिलने से सनसनी फैल गयी. हालांकि पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने जब सूटकेस खोला तो उसमें ईंटे मिलीं. मेरठ के पुलिस अधीक्षक (सदर) ओम प्रकाश ने बताया कि मंगलवार […]
मेरठ (उत्तर प्रदेश) : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना मेडिकल क्षेत्र में एक जूनियर हाई स्कूल के मुख्य द्वार के पास लावारिस सूटकेस मिलने से सनसनी फैल गयी. हालांकि पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने जब सूटकेस खोला तो उसमें ईंटे मिलीं. मेरठ के पुलिस अधीक्षक (सदर) ओम प्रकाश ने बताया कि मंगलवार देर रात स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया कि मेडिकल थाना क्षेत्र के मंगल पांडे नगर स्थित एक जूनियर हाई स्कूल के मुख्य द्वार के पास एक सूटकेस पडा है.
सूचना मिलने पर पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ वहां पहुंची. अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने जब सूटकेस खोला तो उसमें ईंटें रखी हुई थीं. उनके अनुसार, यह काम किसी शरारती तत्व का है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस इस तरह की शरारत करने वाले का पता लगाकर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी क्योंकि इस तरह की शरारत से भविष्य में बहुत नुकसान हो सकता है.