12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी में बिजली गिरने से दो बच्‍चों समेत 3 की मौत, काशी विश्वनाथ मंद‍िर का शिखर कलश भी टूटा

गरजती बिजली ने दो बच्चों समेत एक महिला की जान ले ली. दूसरी तरफ दीवानी कचहरी परिसर में टिनशेड गिरने से अधिवक्ता बाल-बाल बचे. बिजली का कहर यहीं नहीं रुका श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के मांधातेश्वर मंदिर का शिखर भी क्षतिग्रस्त हो गया. सुकून की बात यह रही कि धाम परिसर में मौजूद श्रद्धालु बाल-बाल बच गए.

Varanasi News: वाराणसी में तेज बिजली के साथ जोरदार बारिश हुई. कड़कड़ाती बिजली से कहीं लोगों की जान गई तो कहीं निर्माणाधीन भवन क्षतिग्रस्त हो गए. गरजती बिजली ने दो बच्चों समेत एक महिला की जान ले ली. दूसरी तरफ दीवानी कचहरी परिसर में टिनशेड गिरने से अधिवक्ता बाल-बाल बचे. बिजली का कहर यहीं नहीं रुका श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के मांधातेश्वर मंदिर का शिखर भी क्षतिग्रस्त हो गया. सुकून की बात यह रही कि धाम परिसर में मौजूद श्रद्धालु बाल-बाल बच गए.

घरों में मच गया कोहराम

जमकर हुई बरसात में मिर्जामुराद थाना अंतर्गत अदमापुर (महनाग) बस्ती में अवनीश यादव का छोटा बेटा लल्ला यादव (12) और भदोही जिले के गिरधरपुर गांव से ननिहाल में आया हुआ और भुवर यादव (15) गांव में बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहा था. उसी दौरान बिजली गिरी और दोनों बच्चों की मौके पर ही झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई. लल्ला यादव दो भाइयों में छोटा था और भुंवर यादव दो भाइयों में बड़ा था. भुवर यादव जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 का छात्र था और लल्ला यादव कक्षा 7 में पढ़ता था. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, बड़ागांव थाना अंतर्गत टिकरी खुर्द निवासी श्यामजी पाल की पत्नी दुर्गावती देवी (34) गोबर फेंकने जा रही थी. उसी दौरान बिजली गिरी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार, दुर्गावती देवी गांव के सरकारी स्कूल में रसोइयां के तौर पर काम करती थी. टिकरी खुर्द गांव में बिजली गिरने से सोनू पटेल की भैंस की भी मौत हो गई. उधर, बारिश के दौरान वाराणसी की दीवानी कचहरी परिसर स्थित अधिवक्ताओं का टिनशेड तेज आवाज के साथ गिरा. संयोग अच्छा था कि आसपास मौजूद अधिवक्ता और वादकारी बाल-बाल बच गए.

क्षतिग्रस्त हो गया शिखर का कलश

बिजली का कहर यही नहीं रुका श्रीकाशी विश्वनाथ धाम परिसर में भारत माता की प्रतिमा के समीप मांधातेश्वर महादेव का मंदिर है. मंदिर में शाम की आरती के बाद उसके शिखर पर बिजली गिरी तो वह भहरा कर नीचे गिर गया. मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि बारिश शुरू होने के बाद श्रद्धालु धाम के जलपान केंद्र और अन्य हॉल के अंदर चले गए थे. बिजली गिरने के दौरान मंदिर के आसपास कोई श्रद्धालु मौजूद नहीं था. शिखर का कलश बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके अलावा कोई भी जनहानि नहीं हुई है. शिखर के कलश के क्षतिग्रस्त टुकड़े को हटवा दिया गया है. शिखर की मरम्मत का काम जल्द कराया जाएगा.

रिपोर्ट : विप‍िन स‍िंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें