Aligarh News: अलीगढ़ में लोधा क्षेत्र के मूसेपुर गांव में हुए डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने 2 और आरोपितों को गिरफ्तार किया है. अभी 2 और आरोपियों की तलाश की जा रही है, वह फरार हैं. मूसेपुर गांव में अभी भी सन्नाटा पसरा हुआ है.
अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मूसेपुर गांव में हुए हत्याकांड में पुलिस ने 2 आरोपित जितेंद्र उर्फ जीतू, हरीश सिंह, ललित उर्फ गोलू को ताजपुर रसूलपुर पुल के पास से अरेस्ट कर लिया है. पुलिस की 6 टीमें अभी फरार 2 आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही हैं. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह समेत 10 आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिसमें पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह, ओमप्रकाशस राम सिंह, रवि, भूपेंद्र, बुधपाल, कालू, राजू, नीता, अवधेश शामिल हैं.
मूसेपुर डबल मर्डर मामले में घटना वाले दिन लापरवाही बरतने पर 3 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था, जिसमें एसएसआई अनिल यादव, लेपर्ड कर्मी सिपाही नितेश कुमार व अक्षय कुमार शामिल हैं. मूसेपुर हत्याकांड के दोनों पक्ष देवेंद्र और भूरी सिंह के पिता चचेरे-तहेरे भाई थे. बहुत समय से संपत्ति के बंटवारे को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था. घटना से 15 दिन पहले पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह ने भूरी सिंह की खेत की मेढ़ को काट दिया था, जिसको लेकर के दोनों में विवाद हुआ था.
भूरी सिंह के पुत्र विजेंद्र सिंह ने थाना लोधा में रेडीमेड गारमेंट की दुकान में चोरी की रिपोर्ट गांव के ही देवेंद्र सिंह, ललित और राजू के खिलाफ कराई थी, जिसमें पुलिस ने तीनों पर मुकदमा दर्ज किया था. 10 जुलाई को रिंकू का छोटा भाई टिंकू खेत पर जा रहा था, तभी चोरी के मुकदमे से गुस्साए पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह व उसके परिवार के लोगों ने उसे घेर लिया. वह वहां से बचकर परिवार के सदस्यों के बीच पहुंचा. सूचना पर टिंकू के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे. दोनों पक्षों में फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें रिंकू के पिता भूरी सिंह व विवाहित बहन राधा की गोली लगने से मौत हो गई थी.
रिपोर्ट : चमन शर्मा