20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP : जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत, कूड़े में पड़ी मिली थी शराब

यूपी (UP) के ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर से जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि मृतक को या शराब कुड़े में पड़ा हुआ मिला था.

यूपी में जहरीली शराब पीने से आए दिन मौत होने के मामले सामने आते रहते है. बीते दिनों अलीगढ़ (Aligarh) में भी जहरीली शराब पीने से कई लोगों ने अपनी जान गवाई थी. जिसके बाद ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर से जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है.

कूड़े में मिला शराब

जानकारी के अनुसार मृतक कूड़ा बीनने का काम करता था. वहीं कूड़ा बीनने के लिए मृतक अलीगढ़ जिले के टप्पल में गया हुआ था. जहां उसे कूड़े के ढेर में शराब मिली और उसको उन्होंने पी लिया, जिसके बाद घर आने पर उनकी तबीयत बिगड़ गई. उनको जेवर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

वहीं अन्य दो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां से उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भेज दिया. आज उन दोनों की भी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Also Read: UP: कानपुर में ट्रेन से टकराया मवेशी, OHE लाइन टूटी, दिल्ली-हावड़ा रूट पर दर्जनों ट्रेनें फंसीं

मरने वाले लोग जेवर कस्बे के रहने वाले हैं और कूड़ा बीनने का काम करते हैं. यह तीनों सोमवार को कूड़ा बीनने के लिए निकले थे, शाम को घर लौटने पर इनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. परिवार वालों ने तीनों को जेवर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां विजय की इलाज के दौरान मौत हो गई.

वहीं दो युवकों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भेज दिया. जहां इलाज के दौरान दोनों युवकों जिग्गो और विजय की मौत हो गई.

अलीगढ़ के टप्पल में मिली थी शराब

मृतक तीनों युवक कूड़ा बीनने के लिए जिला अलीगढ़ के टप्पल गांव में पहुंचे थे, जहां कूड़े के ढेर में इन लोगों को शराब के पव्वे मिले थे. जिसका उन्होंने सेवन कर लिया और घर आने पर उनकी तबीयत बिगड़ गई. जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस

घटना का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. बाद में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने परिवार वालों के बयान ले लिए है, जिसकी मदद से जांच पड़ताल में जुट गई है.

यूपी में जहरीली शराब से हुए है कई मौतें

उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक जहरीली शराब से यहां कई लोगों की मौत हो चुकी है. बीते दिनों अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं.

Also Read: Tokyo Olympics में शानदार परफॉर्मेंस वाले खिलाड़ियों का सम्मान करेगी UP सरकार, इकाना स्टेडियम में कार्यक्रम

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें