बरेली में अलग-अलग हादसों में 3 की मौत, कहीं ट्रक तो कहीं ट्रेन ने ली जान, पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव
बरेली में बुधवार को तीन अलग-अलग हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई. इस क्रम में पहला हादसा उस वक्त हुआ जब शादी से लौट रहे चार दोस्तों की कार में ट्रक ने टक्कर मार दी. दूसरे हादसे में ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई. तीसरी घटना में सड़क हादसे में घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार को तीन अलग-अलग हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई. इस क्रम में पहला हादसा उस वक्त हुआ जब शादी से लौट रहे चार दोस्तों की कार में ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे एक की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर है. इसके साथ ही दूसरे हादसे में ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई. तीसरी घटना में सड़क हादसे में घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई.पुलिस तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए.
ट्रक की टक्कर से सुमित की मौत
दरअसल, बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के खितौसा गांव निवासी सुमित (30 वर्ष) अपने तीन दोस्तों के साथ शादी में शामिल होकर लौट रहा था. हाफिजगंज थाने के इंदिरा नगर चौराहा पर ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. इसमें चारों कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान सुमित की मौत हो गई.
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार
इसके साथ ही मृतक के गांव के दोस्त इंद्रपाल, मनोज और विजय पाल के साथ बरेली निवासी एक परिचित के घर आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने गए थे. इको कार में सवार चारों दोस्त वापस लौट रहे थे. उस वक्त कार इंद्रपाल चला रहा था, लेकिन जब उनकी कार नगर के चौराहे पर पहुंची. इसी दौरान तेजी से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी. इससे कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद कार में टक्कर मारने वाला ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर मौका देखकर फरार हो गया.
अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा. गंभीर रूप से घायल सुमित की जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की जेब से मिले मोबाइल फोन से परिजनों को हादसे की सूचना दी. इसके बाद मृतक के परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंचे. इसके बाद शव की शिनाख्त की. मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था.
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
भोजीपुरा थाने के मियांपुर गांव निवासी जयपाल (32 वर्ष) की एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि जयपाल बाइक से किसी परिचित से मिलने गया था, लेकिन वहां से वापस लौटते समय इज्जतनगर थाना क्षेत्र में विलय धाम के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गया. पुलिस ने घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान घायल जयपाल की मौत हो गई.
ट्रेन की टक्कर से महिला की मौत
शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के रामगंगा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की टक्कर से अज्ञात (60 वर्ष) घायल महिला की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है. घायल महिला को जिला अस्पताल भेजा गया. यहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
Also Read: UP News: बरेली में पेंटर ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस, जानें क्या है वजह
गैस सिलेंडर की आग में युवक झुलसा
शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर निवासी हरिशंकर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. वह चाय बना रहा था. इसी दौरान रसोई में गैस सिलेंडर लीक हो गया. इससे वह झुलस गया. उसको घायल अवस्था में भर्ती कराया गया.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली