साध्वी प्राची ने फिर दिया विवादित बयान-कहा, मैंने चार बच्चे…
जासं (बदायूं) : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के हिंदू सम्मेलन में रविवार को साध्वी प्राची ने फिर एक बार विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे एक बयान के बाद इतना बवाल मचाया गया जैसे देश को खतरा हो गया हो. मैने केवल चार बच्चे पैदा करने को कहा 40 पिल्ले पैदा करने […]
जासं (बदायूं) : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के हिंदू सम्मेलन में रविवार को साध्वी प्राची ने फिर एक बार विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे एक बयान के बाद इतना बवाल मचाया गया जैसे देश को खतरा हो गया हो. मैने केवल चार बच्चे पैदा करने को कहा 40 पिल्ले पैदा करने को नहीं कहा.
टीवी पर दिखाई जा रही खबर के अनुसार उन्होंने कहा कि गांधी जी कहते थे कि यदि कोई एक गाल पर तमाचा मारे तो दूसरा गाल बड़ा दो लेकिन यदि आज वो यहां होते तो मैं उनसे पूछती कि यदि कोई दूसरे गाल पर भी तमाचा जड़ दे तो तीसरा गाल कहां से लाया जायेगा.
यही नहीं साध्वी प्राची ने लोगों को आज भी अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान एक बुजुर्ग को 11 बच्चे पैदा करने के लिए सम्मानित किया गया. उन्होंने मंच पर से यह एलान किया कि ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को कार्यक्रम के बाद सम्मानित किया जाएगा.
उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर भी कार्यक्रम के दौरान आडे हाथ लिया. साध्वी प्राची ने कहा कि कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. स्वाभिमानी हिंदुओं से संगठित होने का आह्वान करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज, माफियाराज कायम है.
उन्होंने लव जिहाद के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ जमकर हमला किया. अब देखना है कि दिल्ली चुनाव में इसका कुछ असर पड़ता है कि नहीं. इससे पहले भी साध्वी प्राची ऐसे बयान दे चुकी है जिसकी आम आदमी पार्टी आलोचना कर चुकी है.