मेरठ की ”बच्चा जेल” से फरार हुए 91 किशोर अपराधी, 26 पकड़ में आये

मेरठ : मेरठ के बाल सुधार गृह से रविवार देर रात 91 बाल कैदी फरार हो गये. सुधार गृह की ऊंची दीवार से बच्चे चादरों की रस्सी बनाकर भाग निकले. यह घटना लगभग ढाई बजे रात में घटी, जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में 26 बच्चे पकड़े गये. इस घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 10:46 AM
मेरठ : मेरठ के बाल सुधार गृह से रविवार देर रात 91 बाल कैदी फरार हो गये. सुधार गृह की ऊंची दीवार से बच्चे चादरों की रस्सी बनाकर भाग निकले. यह घटना लगभग ढाई बजे रात में घटी, जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में 26 बच्चे पकड़े गये. इस घटना के बाद सभी थानों में पुलिस अलर्ट कर दिया गया है.
इस घटना के बाद में बस अड्डों व रेलवे स्टेशन की तलाशी ली गयी. अलग-अलग जगहों पर चलाये गये तलाशी अभियान में 26 किशोरों को फिर से पकड़ लिये जाने की खबर है. मेरठ के सूरजकुंड की घनी आबादी के बीच बाल सुधार गृह स्थित है, जिसमें 155 बच्चे हैं, जो आसपास के जिलों मेरठ, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर जिलों के हैं.
जानकारों का कहना है कि इस सुधार गृह में क्षमता से अधिक बाल कैदी थे, जिन्हें संभालने में दिक्कतें होती थी. इस कारण यहां के बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की कार्रवाई चल रही थी. इस बीच यह घटना घटी. यह बाल सुधार गृह अकसर चर्चा में रहता है. हाल ही में 11 दिसंबर को को यह के बच्चों से हुए टकराव में एक सिपाही की जान चली गयी थी, इस मामले में 125 किशोरों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किये गये.

Next Article

Exit mobile version