युवती को मारा चाकू फिर खुद को किया घायल

मेरठ:उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एकतरफा प्यार में युवक ने युवती को चाकू मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. बाद में युवक ने खुद को भी चाकू मार लिया. दोनों को भर्ती कराया गया है.पुलिस ने आज बताया कि टीपी नगर थाना क्षेत्र के मलियाना गौतमनगर निवासी 22 वर्षीय युवती को उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2013 5:03 PM

मेरठ:उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एकतरफा प्यार में युवक ने युवती को चाकू मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. बाद में युवक ने खुद को भी चाकू मार लिया. दोनों को भर्ती कराया गया है.पुलिस ने आज बताया कि टीपी नगर थाना क्षेत्र के मलियाना गौतमनगर निवासी 22 वर्षीय युवती को उसके पड़ोस का रोहित (23) नामक युवक प्रेम करता था. कुछ दिन पहले उसने युवती के सामने अपने प्रेम का इजहार कर शादी का प्रस्ताव किया तो उसने इंकार कर दिया.

उन्होंने बताया कि इससे नाराज रोहित ने बुधवार को युवती को बाजार जाते वक्त रास्ते में रोक लिया और उसकी गर्दन पर चाकू से कई वार किये और फरार हो गया. खुन से लथपथ युवती को पास के नर्सिग होम में भर्ती कराया गया. बाद में युवक ने खुद को भी चाकू मार लिया, जिसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है.पुलिस के अनुसार युवक और युवती दोनों की हालत गंभीर बनी होने के कारण उनके बयान नहीं हो सके हैं. घटना के संबंध में युवती के परिजनों ने रोहित के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version