UP Board Exam: फिरोजाबाद में परीक्षा केंद्र की नई सूची से 31 कॉलेज बाहर, संचालकों की बढ़ी धड़कनें
Firozabad News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड में फिरोजाबाद में हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 119 परीक्षा केंद्रों को चिन्हित कर तैयार करना शुरू कर दिया है. इन सभी परीक्षा केंद्रों पर इस बार परीक्षा कराई जाएगी.
Firozabad News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड (UP Board) में फिरोजाबाद में हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 119 परीक्षा केंद्रों को चिन्हित कर तैयार करना शुरू कर दिया है. इन सभी परीक्षा केंद्रों पर इस बार परीक्षा कराई जाएगी. वहीं जिले में बड़ी संख्या में परीक्षा केंद्रों को इस बार सूची से बाहर कर दिया गया है.
परीक्षा केंद्र की नई सूची से 31 कॉलेज हुए बाहर
सुहाग नगरी फिरोजाबाद में यूपी बोर्ड की तरफ से आई परीक्षा केंद्र सूची से कई प्राइवेट स्कूल संचालकों के माथे पर तनाव दिखने लगा है. इस बार जिले में जो सूची जारी की गई है. उसमें कई सारे वित्तविहीन स्कूल को परीक्षा केंद्रों की सूची से बाहर कर दिया गया है. और सिर्फ राजकीय हाईस्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिले में परीक्षा केंद्र की सूची से करीब 31 स्कूलों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. ऐसे में तमाम स्कूल संचालक अब लखनऊ तक दौड़ लगाने लगे हैं.
यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए 119 परीक्षा केंद्र बनाए गए
बता दें फिरोजाबाद जिले में इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए 119 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पिछले साल भी जिले में 119 परीक्षा केंद्र ही बनाए गए थे. लेकिन इस बार जो केंद्र बनाए गए हैं उनकी सूची में काफी बदलाव किया गया है. पूर्व में सूची में मौजूद करीब 31 परीक्षा केंद्र इस बार हटा दिए गए हैं. जिन स्कूलों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया है वह अधिकतर वित्तविहीन स्कूल है.
जिले में जिन स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. उनमें अधिकतर अनुदानित और राजकीय हाई स्कूल शामिल है. और इन्हीं स्कूलों की वजह से वित्तविहीन स्कूलों को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है. जैसे ही उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची जारी हुई. उसके बाद से ही जिन स्कूलों को सूची से बाहर कर दिया है. उनके संचालकों की धड़कन बढ़ गई है.
संचालक जिले से लेकर लखनऊ तक दौड़ लगाने में लगे हुए हैं. तमाम नेताओं और अधिकारियों के चक्कर काटे जा रहे हैं और अपने स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाने के लिए सिफारिशों के दौर शुरू हो गए हैं. हालांकि अभी भी परीक्षा केंद्र की सूची पर आपत्ति के लिए 14 दिसंबर तक का समय बाकी है.