वाराणसी में नि:शुल्क वाइ फाइ सेवा शुरू
वाराणसी : दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वाराणसी में बीएसएनएल की नि:शुल्क वाइ-फाइ सेवा का रविवार को दशाश्वमेध घाट और शीतला घाट पर उदघाटन किया. इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की परियोजना का वादा किया गया है. साथ ही मंत्री ने केंद्रीय सहायता से राज्य का पहला आइटी […]
वाराणसी : दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वाराणसी में बीएसएनएल की नि:शुल्क वाइ-फाइ सेवा का रविवार को दशाश्वमेध घाट और शीतला घाट पर उदघाटन किया. इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की परियोजना का वादा किया गया है.
साथ ही मंत्री ने केंद्रीय सहायता से राज्य का पहला आइटी पार्क स्थापित करने की घोषणा की. कंपनी 30 मिनट प्रतिदिन के हिसाब से नि:शुल्क वाइ-फाइ उपलब्ध करायेगी. ग्राहकों को 30 मिनट की अवधि के बाद इसके लिए भुगतान करना होगा और वे 20 रुपये, 30 रुपये, 50 रुपये व 70 रुपये मूल्य की सेवा ले सकते हैं.