लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) ने आज कटाक्ष किया कि लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाने वाली और दिल्ली विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन करने वाली बसपा की अध्यक्ष मायावती ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपनों’ की तरह सपने देखती हैं, जिनका जमीनी हकीकत से कोई वास्ता नहीं है.
Advertisement
मुंगेरी लाल के हसीन सपनों की तरह सपने देखती हैं मायावती : सपा
लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) ने आज कटाक्ष किया कि लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाने वाली और दिल्ली विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन करने वाली बसपा की अध्यक्ष मायावती ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपनों’ की तरह सपने देखती हैं, जिनका जमीनी हकीकत से कोई वास्ता नहीं है. सपा की उत्तर प्रदेश […]
सपा की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा, ‘‘बसपा अध्यक्ष को मुंगेरी लाल के हसीन सपनों की तरह सपने आते हैं, जिनका जमीनी हकीकत से कोई लेना देना नहीं है. प्रदेश में उनकी पार्टी का लोकसभा चुनाव में खाता नहीं खुला. दिल्ली के चुनावों में भी उनका बुरा हाल रहा. बसपा की राष्ट्रीय दल की मान्यता भी खत्म होने को है. इस सबके बावजूद वह (मायावती) फिर से सत्ता में आने का खयाली मंसूबा संजोए है.’’
उन्होंने कहा कि बसपा अध्यक्ष की सारी परेशानी यह है कि उत्तर प्रदेश में विकास की चहुंमुखी गतिविधियां चल रही हैं. बसपा के विकास के मानक पार्क, स्मारक और स्वयं उसकी अध्यक्ष की प्रतिमाएं हैं, जिन्हें दलित महापुरुषों के साथ स्थापित कर उनकी बराबरी करने का दिखावा किया गया है. चौधरी ने आरोप लगाया कि इन मूर्तियों के निर्माण पर भारी कमीशन वसूला गया.‘‘हीरों के जेवर और नोटों की माला पहनकर दलित की बेटी दौलत की बेटी बन गयी है, यही शायद उनके विकास का पैमाना है.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement