UP Corona Update: यूपी में 321 नये कोरोना संक्रमित मरीज, लगातार दूसरे दिन मिले 300 से अधिक मरीज

यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. बीते दो दिनों में ही 682 मरीज मिले हैं. शुक्रवार को एक्टिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा भी बढ़कर 1780 हो गया है. गौतमबुद्ध नगर में संक्रमण लगतार बढ़ रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2022 9:06 PM
an image

Lucknow: यूपी में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 321 नये मरीज मिले हैं. प्रदेश में लगातार दूसरे दिन 300 से अधिक मरीज मिले हैं. गौतमबुद्ध नगर में लगातार स्थिति बिगड़ रही है. यहां शुक्रवार को 160 मरीज मिले हैं. जो राज्य में मिले कुल मरीजों का लगभग आधा है. यूपी में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1780 हो गयी है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यूपी के 58 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल गया है. गौतमबुद्ध नगर में 160 मरीज, गाजियाबाद में 65, लखनऊ में 19, आगरा में 19, कानपुर नगर में 11, मेरठ, ललितपुर, अलीगढ़ में 3-3, प्रयागराज-रायबरेली में 4-4, वाराणसी, जालौन, बुलंदशहर, मुरादाबाद में 2-2 मरीज मिले हैं. शुक्रवार को 282 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को एक दिन में कुल 1,08,245 सैंपल की जांच की गयी. प्रदेश में अब तक कुल 11,18,94,635 सैंपल की जांच की गयी है. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 20,50,725 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं.

Also Read: Kanpur: गोद में बेहोश बच्चा, स्ट्रेचर के लिए भटकती बेबस मां…इलाज न मिलने पर डिप्टी CM ने लिया ये एक्शन
अब तक 31.70 करोड़ डोज टीकाकरण

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है. प्रदेश में 6 मई की शाम तक कुल 31,70,51,148 डोज टीकाकरण किया जा चुका है. वहीं 6 मई को शाम तक 3,81,046 डोज टीकाकरण किया गया है. अब तक कुल टीकाकरण में 17,21,59,267 पहली डोज, 14,20,32,078 दूसरी डोज लगायी गयी है. वहीं 28,59,803 प्रिकॉशन डोज लगायी गयी है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 5 मई तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,30,21,953 और दूसरी डोज 13,15,42,805 दी गयी. 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कुल पहली डोज 1,33,94,153 और दूसरी डोज 95,75,239 दी गयी है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कुल पहली डोज 56,49,209 और दूसरी डोज 5,86,649 दी गयी.

Exit mobile version