सफाई कर्मचारी ने किया कालेज प्रबन्धक पर हमला

मेरठ:उत्तर प्रदेश के मेरठ में निलंबन से गुस्साए इंटर कॉलेज के सफाई कर्मचारी ने कालेज प्रबन्धक और प्रधानाचार्य पर चाकुओं से हमला किया, जिसमें प्रबन्धक की मौत हो गई और प्रधानाचार्य घायल हो गये. पुलिस के अनुसार सरधना के चन्द्रशेखर इंटर कालेज में आज सुबह कालेज प्रबन्धक सूरजबलि गोयल (65) और प्रधानाचार्य शरणवीर सिंह (45) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2013 4:02 PM

मेरठ:उत्तर प्रदेश के मेरठ में निलंबन से गुस्साए इंटर कॉलेज के सफाई कर्मचारी ने कालेज प्रबन्धक और प्रधानाचार्य पर चाकुओं से हमला किया, जिसमें प्रबन्धक की मौत हो गई और प्रधानाचार्य घायल हो गये. पुलिस के अनुसार सरधना के चन्द्रशेखर इंटर कालेज में आज सुबह कालेज प्रबन्धक सूरजबलि गोयल (65) और प्रधानाचार्य शरणवीर सिंह (45) पर सफाई कर्मचारी संतोष (42) ने अपने बेटे सचिन के साथ चाकू से वार किये.

उन्होंने बताया कि घटना में प्रबन्धक सूरजबलि की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, जबकि प्रधानाचार्य शरणवीर सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस को घटना की छानबीन में प्रथम दृष्टया पता चला है कि मुख्य आरोपी सफाई कर्मचारी संतोष को पिछले दिनों स्कूल प्रबन्धक ने कार्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया था. पुलिस के अनुसार घटना के बाद आरोपी हमलावर फरार हैं जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version