12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुलायम सिंह यादव के पौत्र की शादी में उजागर होगी सपा और भाजपा की सांठगांठ : बसपा

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव के पौत्र तेज प्रताप यादव के तिलक समारोह में शरीक होने की संभावनाओं के बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आज आरोप लगाया कि सपा और भाजपा के बीच सांठगांठ है, जो अब उजागर हो चुकी है. विधानसभा में बसपा के नेता […]

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव के पौत्र तेज प्रताप यादव के तिलक समारोह में शरीक होने की संभावनाओं के बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आज आरोप लगाया कि सपा और भाजपा के बीच सांठगांठ है, जो अब उजागर हो चुकी है.

विधानसभा में बसपा के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने यहां संवाददाताओं से कहा,भाजपा और सपा के बीच अंदरुनी सांठगांठ है और वे एक-दूसरे से सिर्फ नूराकुश्ती ही करते हैं. चूंकि वह एक विवाह समारोह है लिहाजा अगर मोदी उसमें शामिल होते हैं तो बसपा को कोई ऐतराज नहीं है. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों की गलबहियां जनता के सामने उजागर हो जायेंगी.
मौर्य ने कहा, चार दिन पहले ही सपा अध्यक्ष ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे के विवाह में शिरकत की थी और अब मुलायम के बुलावे पर मोदी आ रहे हैं.

चूंकि यह एक विवाह कार्यक्रम है, इसलिए हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. मालूम हो कि सपा मुखिया के बड़े भाई के पौत्र मैनपुरी से सांसद तेज प्रताप यादव और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी राजलक्ष्मी की आगामी 26 फरवरी को दिल्ली में शादी होनी है. दोनों की सगाई गत 16 दिसम्बर को हुई थी. तेज प्रताप का तिलक इटावा के सैफई में आगामी 21 फरवरी को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें