UP Election 2022: चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी की पहली लिस्ट में 33 प्रत्याशी, क्या BSP को होगा नुकसान?
दलितों और पिछड़ों की राजनीति करने के लिए जाने जाने वाले चंद्रशेखर आजाद को पूर्व में चंद्रशेखर रावण के नाम से जाना जाता था. उन्होंने ही अपनी विचित्र राजनीतिक शैली की वजह से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती के कथित वोटबैंक में सेंध लगा दी है.
Lucknow News: आजाद समाज पार्टी (आसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने मंगलवार को अपनी बहुप्रतीक्षित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. उन्होंने अपनी पार्टी की पहली सूची में 33 प्रत्याशियों पर दांव लगाया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी.
बता दें कि दलितों और पिछड़ों की राजनीति करने के लिए जाने जाने वाले चंद्रशेखर आजाद को पूर्व में चंद्रशेखर रावण के नाम से जाना जाता था. उन्होंने ही अपनी विचित्र राजनीतिक शैली की वजह से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती के कथित वोटबैंक में सेंध लगा दी है. चंदशेखर इससे पहले बीते कई दिनों से समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव से गठबंधन करने की रणनीति बना रहे थे. मगर दोनों नेताओं के बीच में बात बन न सकी. सूत्रों के मुताबिक, इसके बाद चंद्रशेखर ने कांग्रेस के साथ भी हाथ मिलाने की कोशिश की थी. हालांकि, उन्होंने इस बारे में खुलकर कोई भी बयान नहीं दिया था. मगर गठबंधन की दाल वहां भी नहीं गली.
आखिरकार उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. भीम आर्मी चीफ के नाम से जाने जाने वाले चंद्रशेखर बेरोजगारी, दलित, अतिपिछड़ा एवं पिछड़ा वर्ग की राजनीति करने के लिए प्रदेश में जाने जाते हैं. कई बार विवादित बयानों को देने के कारण वह जेल भी जा चुके हैं.
उनकी फैन फॉलोइंग में दलित समुदाय से आने वाले युवाओं की अधिकता बताई जाती है. ऐसे में जब मायावती की बसपा पार्टी अपना वजूद बचाने की जुगत कर रही हो उस जद्दोजहद में चंद्रशेखर की यह चुनावी पहल उन्हें काफी नुकसान दे सकती है क्योंकि मायावती भी दलितों और अल्पसंख्यकों के वोट बैंक की राजनीति करने के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में साल 2022 का यह महासमर काफी रोचक होने वाला है.