आसाराम गवाह हत्याकांड : मंत्री ने मृतक के परिवार को इंसाफ मिलने का भरोसा दिया

मुजफ्फरनगर (उत्तरप्रदेश): केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान ने आसाराम के खिलाफ यौन उत्पीडन मामले में गवाह की हत्या के बाद उसके परिवार को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया है. मंत्री ने कल अखिल गुप्ता के पिता, माता और पत्नी वर्षा सहित उनके परिवार के सदस्यों से उनके घर पर मुलाकात की और मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 3:41 PM

मुजफ्फरनगर (उत्तरप्रदेश): केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान ने आसाराम के खिलाफ यौन उत्पीडन मामले में गवाह की हत्या के बाद उसके परिवार को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया है. मंत्री ने कल अखिल गुप्ता के पिता, माता और पत्नी वर्षा सहित उनके परिवार के सदस्यों से उनके घर पर मुलाकात की और मामले में इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया.

बालियान ने कहा कि वह उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से गुप्ता की हत्या के मामले की सीबीआई जांच कराने का अनुरोध करेंगे और इस संबंध में उन्हें एक पत्र लिखेंगे उन्होंने कहा कि पारदर्शी और निष्पक्ष जांच जरुरी है क्योंकि यह एक बहुत हाई-प्रोफाइल मामला है. मृतक के परिजन ने इससे पहले कहा था कि वह स्थानीय पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं और मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी.
गुप्ता (35) आसाराम के निजी सहायक थे और उसके यहां रसोइया रह चुके थे. सूरत में आसाराम के खिलाफ बलात्कार के मामले में वह प्रमुख गवाह थे.जिले के न्यू मंडी पुलिस थाना इलाके में जानसठ रोड पर अज्ञात लोगों ने 11 जनवरी को उन्हें गोलियों से भून दिया था. हमले को अंजाम देने वाले अब भी फरार हैं और किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

Next Article

Exit mobile version