अयोध्या : बाबरी मस्जिद मामले में अयोध्या विवाद को सुलझाने के लिए एक नये प्रस्ताव पर मुख्य वादी हाशिम अंसारी ने अखाडा परिषद अध्यक्ष महंत ज्ञान दास से मुलाकात की. उनकी इस प्रस्ताव को उच्चतम न्यायालय के समक्ष पेश करने की योजना है. अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमान गढी मंदिर के मुख्य पुजारी ज्ञान दास के मुताबिक अदालत के बाहर मामला सुलझाने के फामरूले के तहत करीब 70 एकड विवादित परिसर में मस्जिद और मंदिर दोनों का निर्माण कराया जाए और बीच में 100 फुट उंची एक दीवार बना दी जाए.
अंसारी ने अपने बेटे इकबाल अंसारी के साथ हनुमान गढी परिसर में ज्ञान दास से मुलाकात की. अयोध्या मामले पर 30 सितंबर 2010 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के बाद वार्ता प्रक्रिया शुरु हुयी थी, जिसका सिविल सोसाइटी के विभिन्न धडों और दोनों समुदायों के धार्मिक नेताओं ने समर्थन किया था.
ज्ञान दास ने कल की मुलाकात के बाद कहा, ‘‘हम बातचीत के मसौदे का अंतिम बिंदु तैयार कर रहे हैं जिसे जल्द ही सुनवाई शुरु होने के बाद उच्चतम न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.’’ उन्होंने साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री से उनका सहयोग मांगने के लिए वे उनसे मुलाकात करेंगे.