13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाइन फ्लू को लेकर डर ना फैलाये मीडिया : अखिलेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मीडिया से स्वाइन फ्लू को लेकर ‘डर’ ना फैलाने की गुजारिश करते हुए आज कहा कि राज्य सरकार ने इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिये सभी जरुरी कदम उठाए हैं. अखिलेश ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘मेरी आपसे गुजारिश है कि इस स्वाइन फ्लू को […]

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मीडिया से स्वाइन फ्लू को लेकर ‘डर’ ना फैलाने की गुजारिश करते हुए आज कहा कि राज्य सरकार ने इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिये सभी जरुरी कदम उठाए हैं.

अखिलेश ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘मेरी आपसे गुजारिश है कि इस स्वाइन फ्लू को लेकर डर ना फैलाइये. हमने इसके लिये सभी जरुरी कदम उठाए हैं. यहां तक कि स्वाइन फ्लू रोगियों का इलाज भी मुफ्त कर दिया है.’’ अस्पतालों में बिस्तरों की कमी की तरफ ध्यान दिलाये जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिक्कत को जल्द दूर कर लिया जाएगा.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ्लू लगातार पैर पसारता जा रहा है. इस बीमारी से प्रदेश में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इनमें से आठ मौतें लखनउ में हुई हैं. प्रदेश में स्वाइन फ्लू से पीडित लोगों की संख्या 569 पर पहुंच गयी है. सबसे ज्यादा मामले लखनउ के है जहां इन मरीजों की संख्या 468 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें