घर में आग लगी, मां और तीन बच्चों की मौत

देवरिया : उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के खुखुंदू क्षेत्र में आज तड़के मच्छर मारने वाली अगरबत्ती की चिनगारी से घर में लगी आग में झुलसकर एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बभनौली पांडेय गांव में धनंजय नाम के व्यक्ति तथा उसका परिवार अपने घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2013 2:37 PM

देवरिया : उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के खुखुंदू क्षेत्र में आज तड़के मच्छर मारने वाली अगरबत्ती की चिनगारी से घर में लगी आग में झुलसकर एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी.

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बभनौली पांडेय गांव में धनंजय नाम के व्यक्ति तथा उसका परिवार अपने घर में सो रहा था. तड़के मच्छर मारने वाली अगरबत्ती की चिनगारी से कमरे में आग लग गयी जिसमें झुलसकर धनंजय की पत्नी विमला (26), बेटी किंजल (छह), बेटे धरम (चार) तथा धेला (छह माह) की मृत्यु हो गयी.

उन्होंने बताया कि इस हादसे में धनंजय गंभीर रूप से झुलस गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

Next Article

Exit mobile version