उत्तर प्रदेश सांसदो की प्रधानमंत्री ने बुलायी बैठक

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट की प्रमुख बातों को जनता के बीच पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी सांसदों को संजीव बालियान के घर बैठक पर बुलाया है. इसमें उत्तर प्रदेश के 73 सांसदों को शामिल होने का निर्देश दिया है. इस बैठक में अमित शाह समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 8:05 PM

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट की प्रमुख बातों को जनता के बीच पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी सांसदों को संजीव बालियान के घर बैठक पर बुलाया है. इसमें उत्तर प्रदेश के 73 सांसदों को शामिल होने का निर्देश दिया है.

इस बैठक में अमित शाह समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता भी मौजुद रहेंगे. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में बजट के उन महत्वपूर्ण बातों को होली के दौरान लोगों के सामने रखने का अनुरोध करेंगे. खासतौर पर बजट में किसानों के पक्ष मे कई योजनाएं हैं उसे जनता के सामने रखने के लिए कहा जायेगा. प्रधानमंत्री चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश के सांसद होली के मौके पर ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिले और सरकार की नीतियों को सबके सामने रखें प्रधानमंत्री ने कहा, बजट देश के 125 करोड़ लोगों के लिए है। उन्होंने पार्टी सांसदों से अपने संसदीय क्षेत्रों में होली मनाने और लोगों को बजट के मुख्य पहलुओं से अवगत कराने को कहा.

Next Article

Exit mobile version