दहेज उत्पीड़न के मुकदमे को लेकर लड़की के पिता की हत्या
पीलीभीत : उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में कल दहेज उत्पीड़न के मुकदमे को लेकर रंजिश के चलते लड़की के पिता की उसके रिश्तेदारों ने चाकू मार कर हत्या कर दी.पुलिस ने आज यहां बताया कि बल्लभनगर कॉलोनी निवासी पेट्रोल पंप मैनेजर 55 वर्षीय निर्मल मिश्र की उसकी बेटी के रिश्तेदारों […]
पीलीभीत : उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में कल दहेज उत्पीड़न के मुकदमे को लेकर रंजिश के चलते लड़की के पिता की उसके रिश्तेदारों ने चाकू मार कर हत्या कर दी.पुलिस ने आज यहां बताया कि बल्लभनगर कॉलोनी निवासी पेट्रोल पंप मैनेजर 55 वर्षीय निर्मल मिश्र की उसकी बेटी के रिश्तेदारों महेश शुक्ला, मिंटू, राहुल और उसके एक साथी ने घर में घुस कर चाकुओं से गोद कर हत्या कर डाली.
उन्होंने बताया कि निर्मल मिश्र ने अपनी लड़की के ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था , जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है.अपर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज करके तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक अन्य की तलाश की जा रही है.