15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में शादी के लिए दिये गए अनुदान में 345 आवेदन मिले फर्जी, अपात्रों से होगी वसूली

मंडलायुक्त ने डीएम को मामले पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश और अपात्रों से वसूली की बात कही है. अलीगढ़ में समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक संदीप कुमार ने अलीगढ़ के 18 गांव व छर्रा नगर पंचायत के लाभार्थियों की विभागीय टीम से ऑनलाइन लिस्ट में दर्शाये के लाभार्थियों की जांच कराई.

Aligarh News: गरीब बेटियों की शादी के लिए चल रही शादी अनुदान योजना (marriage grant scheme) के तहत अलीगढ़ में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. दलालों की मिलीभगत से भरवाए गए 345 आवेदन फर्जी पकड़े गए हैं, जिन्हें योजना के अंतर्गत लाभ मिला. मंडलायुक्त ने डीएम को मामले पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश और अपात्रों से वसूली की बात कही है. अलीगढ़ में समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक संदीप कुमार ने अलीगढ़ के 18 गांव व छर्रा नगर पंचायत के लाभार्थियों की विभागीय टीम से ऑनलाइन लिस्ट में दर्शाये के लाभार्थियों की जांच कराई. जांच में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.

69 लाख का हुआ बंदरबांट

उपनिदेशक संदीप कुमार ने बताया कि जांच में सामान्य वर्ग में 51, पिछड़ा वर्ग में 157, अल्पसंख्यक वर्ग में 107, अनुसूचित जाति वर्ग में 30 अभ्यर्थियों के आवेदन फर्जी पाए गए है. शादी अनुदान योजना में अनुदान दिलाने के लिए दलालों की भूमिका देखी जा रही है. जांच रिपोर्ट में पता चला है कि दलालों द्वारा गलत तरीके से आवेदन पत्र भरवाए गए और 69 लाख का भुगतान करा लिया गया. इसके एवज में प्रत्येक आवेदन पर अवैध रूप से 5 से 10 हजार रुपये तक दलालों ने लिए हैं.

Also Read: बायोमेडिकल वेस्ट को देर रात फेंका जा रहा अलीगढ़ नगर निगम के सामान्य कचरा बॉक्स में, रोगों को न्‍योता
जांच में इन पर लटकी तलवार

जांच रिपोर्ट में दलालों के साथ-साथ समाज कल्याण विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर जतिन, शरीफ, हरेंद्र शर्मा निवासी छर्रा, मुकेश पंडित, अंशुल पूर्व प्रधान, रतन सिंह अतरौली, साहब सिंह, रियाज मोहम्मद, प्रभु पटल सहायक, संबंधित ब्लाक, तहसील स्तरीय, जिला कार्यालय के पटल सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटरों, अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है. इस मामले में जनसेवा केंद्र संचालकों की भूमिका भी संदिग्ध पाई जा रही है. इनके लाइसेंस निरस्त करने की भी संस्तुति की जाएगी.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में लगी विशेष लोक अदालत, 112 मामलों में की गई 1.54 करोड़ की वसूली
अपात्रों से होगी वसूली

शादी अनुदान योजना में फर्जीवाड़े पर अलीगढ़ मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने कहा कि शादी अनुदान योजना की जांच में कमियां मिली हैं. मामले में डीएम को पत्र लिखकर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं. विस्तृत जांच भी कराई जाएगी. जो अपात्र हैं, उनसे वसूली भी होगी अनियमितताएं कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. यूपी सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों की पुत्री के लिए शादी अनुदान योजना शुरू की थी. इस योजना के लिए पंजीकरण होने के बाद दंपत्ति को 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता अपनी बेटी के विवाह के शगुन के तौर पर दी जाती है.

Also Read: अलीगढ़ में ग्रामीणों ने सरकारी प्राइमरी स्कूल में लगाया ताला, सड़ा Mid Day Meal मिलने पर भड़के अभिभावक

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें