Aligarh News: 35 गांव शामिल होने से अलीगढ़ नगर निगम में बढ़ेंगे 20 वार्ड, चुने जाएंगे 90 पार्षद
Aligarh News: अलीगढ़ नगर निगम की सीमा में पिछले चुनाव के बाद से 35 गांव और सम्मिलित किए गए हैं. नगर निगम क्षेत्र की आबादी बढ़ने के बाद अब 20 नए वार्ड और बढ़ाए जाएंगे. ऐसे में अब नगर निकाय चुनाव के लिए अलीगढ़ नगर निगम में वार्ड बढ़ाने का काम तेजी से चल रहा है.
Aligarh News: नवंबर महीने में नगर निकाय चुनाव होने की संभावना है. इसको देखते हुए अलीगढ़ में सबसे पहले वार्ड बढ़ाने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं, क्योंकि अलीगढ़ नगर निगम की सीमा में पिछले चुनाव के बाद से 35 गांव और सम्मिलित किए गए हैं. नगर निगम क्षेत्र की आबादी बढ़ने के बाद अब 20 नए वार्ड और बढ़ाए जाएंगे.
नगर निगम में वार्ड बढ़ाने पर चल रहा काम
नगर निकाय चुनाव के लिए अलीगढ़ नगर निगम में वार्ड बढ़ाने का काम तेजी से चल रहा है. वार्ड परिसीमन के लिए नगर निगम के मुख्य अभियंता के नेतृत्व में कमेटी बनाई गई है. वार्ड परिसीमन का काम पूरा होने के बाद प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा, वहां से परिसीमन पर अंतिम मुहर व आरक्षण आदि लागू करने की प्रक्रिया पूरी होगी.
35 गांव बढ़ने से बढ़ेंगे 20 वार्ड
बता दें, 2017 में 19 गांव अलीगढ़ नगर निगम की सीमा में शामिल किए गए थे. 2022 में इस बार 16 और गांव शामिल किए गए हैं, इस तरह से 35 गांव बढ़ने से अलीगढ़ नगर निगम क्षेत्र की आबादी भी बढ़ी है. जिसको देखते हुए अलीगढ़ नगर निगम में वार्ड की संख्या में भी इजाफा होगा. इस बार 20 वार्ड बढ़ने के बाद 90 वार्ड पर पार्षद के लिए चुनाव तय माना जा रहा है. पहले अलीगढ़ नगर निगम में 70 वार्ड पर चुनाव हुआ था. इस बार के अलीगढ़ नगर निगम चुनाव में नए शामिल 35 गांव के लोग भी पहली बार वोटिंग कर पार्षद चुनेंगे.
2017 में 19 गांव नगर निगम में शामिल किए गए थे
साल 2017 में 19 गांव नगर निगम में शामिल किए गए थे, जिसमें धनीपुर, असदपुर कयाम, महेशपुर, मंजूरगढ़ी, रामगढ़ पंजीपुर, क्वार्सी, धौर्रामाफी, बरौला जाफराबाद, सारसौल, एलमपुर गडिय़ा, अलापुर गडिय़ा, अशरफपुर जलाल, रोरावर, मुल्लापाड़ा भुजपुरा, दौलताबाद, पला साहिबाबाद, गंभीरपुरा, किशनपुर, कस्बा कोल गांव थे.
2022 में 16 और गांव नगर निगम की सीमा में शामिल
2022 में 16 और गांव नगर निगम की सीमा में शामिल किए गए हैं. जिनमें देवसैनी, तालसपुर कलां, सुखरावली, बड़ौली फतेह खां, दयानतपुर रसीला, हाजीपुर चौहट्टा, भकरौला, दौलारा निरपाल, खेड़िया ख्वाज बुढ़वा, अजीतपुर आसना, रुस्तमपुर सकत खां, पड़ियावली, भदेसी माफी, नगला पानखानी, अलीनगर, सिंधौली शामिल हैं.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़