कब्रिस्तान के बीच रास्ते को लेकर दो समुदाय भिड़े, महिला समेत दो घायल

मेरठ:उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के गांव मवीमीरा में कब्रिस्तान के बीच से होकर गुजरने वाले रास्ते को लेकर दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए जिससे एक महिला सहित दो लोग घायल हो गये.हिंसक भिडंत के दौरान दोनों तरफ से एक दूसरे पर पथराव के साथ ही गोलीबारी की गई.घटना के बाद इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2013 12:01 PM

मेरठ:उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के गांव मवीमीरा में कब्रिस्तान के बीच से होकर गुजरने वाले रास्ते को लेकर दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए जिससे एक महिला सहित दो लोग घायल हो गये.हिंसक भिडंत के दौरान दोनों तरफ से एक दूसरे पर पथराव के साथ ही गोलीबारी की गई.घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए घटनास्थल तथा आसपास के गांवों में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है.

एसएसपी दीपक कुमार ने आज बताया कि कब्रिस्तान के बीच रास्ते को लेकर शुक्रवार शाम गांव मवीमीरा में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। झगड़े में एक महिला समेत दो लोग घायल हुए हैं.

उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में तहरीर नही दी है. अलबत्ता, पुलिस ने हिंसक संघर्ष में शामिल सात लोगों को आज गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि स्थिति फिलहाल पूरी तरह शांत है.

Next Article

Exit mobile version