दरोगा ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी
जौनपुर : उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के लाइन बाजार क्षेत्र में स्थानीय अभिसूचना इकाई :एलआईयू: में तैनात एक दरोगा ने आज ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली. अपर पुलिस अधीक्षक रामजी सिंह यादव ने यहां बताया कि बहराइच में एलआईयू में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात 53 वर्षीय मोहम्मद शाहिद दोपहर करीब ढाई बजे […]
जौनपुर : उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के लाइन बाजार क्षेत्र में स्थानीय अभिसूचना इकाई :एलआईयू: में तैनात एक दरोगा ने आज ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली. अपर पुलिस अधीक्षक रामजी सिंह यादव ने यहां बताया कि बहराइच में एलआईयू में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात 53 वर्षीय मोहम्मद शाहिद दोपहर करीब ढाई बजे रेलवे क्रासिंग पर वाराणसी से आ रही बेगमपुरा एक्सप्रेस के सामने कूद गया. उन्होंने बताया कि इस घटना में दरोगा के शरीर के चीथडे उड गये. आत्महत्या के कारणों का तत्काल पता नही लग सका है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.