गहरे नाले में डूबने से तीन युवकों की मृत्यु
ललितपुर: उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के खडेरा गांव में कल गहरे नाले में डूब जाने से तीन युवकों की मृत्यु हो गयी.उपजिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा ने आज यहां बताया कि 15 वर्षीय बबलू , 32 वर्षीय लालचंद कुशवाहा और 28 वर्षीय कैलाश नाम के युवक मछली पकड़ने गांव के एक नाले पर गये थे […]
ललितपुर: उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के खडेरा गांव में कल गहरे नाले में डूब जाने से तीन युवकों की मृत्यु हो गयी.उपजिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा ने आज यहां बताया कि 15 वर्षीय बबलू , 32 वर्षीय लालचंद कुशवाहा और 28 वर्षीय कैलाश नाम के युवक मछली पकड़ने गांव के एक नाले पर गये थे कि अचानक बबलू का पैर फिसल गया और गहरे पानी डूबने लगा.
उसे बचाने दोनों युवक भी पानी में कूद गये लेकिन गहरे पानी के कारण तीनों युवकों की डूब जाने से मृत्यु हो गयी. उन्होंने बताया कि तीनों शवों को निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.