आजम खां ने नहीं किया मुसलमानों के भले के लिये कोई काम: बुखारी

लखनऊ : दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री मोहम्मद आजम खां पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में अखिलेश यादव सरकार के तीन साल के कार्यकाल में खां ने मुसलमानों के भले का कोई काम नहीं किया.बुखारी ने गोरखपुर जाते वक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 8:06 AM

लखनऊ : दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री मोहम्मद आजम खां पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में अखिलेश यादव सरकार के तीन साल के कार्यकाल में खां ने मुसलमानों के भले का कोई काम नहीं किया.बुखारी ने गोरखपुर जाते वक्त रास्ते में कुछ देर लखनउ में रुकने के दौरान संवाददाताओं से कहा कि मंत्री रहते हुए आजम खां ने मुसलमानों के लिये कुछ नहीं किया। सरकार ने एक ऐसे शख्स को मंत्री बनाया है जो सिर्फ नाम का मुसलमान है.

उन्होंने आरोप लगाया कि खां ने मंत्री रहते हुए लोगों का भला करने के बजाय अपने मातहतों को सिर्फ परेशान ही किया है. यही वजह है कि आज कोई भी अफसर उनके साथ काम नहीं करना चाहता. बुखारी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मुसलमानों का सबसे ज्यादा वोट लेकर सत्ता में आयी अखिलेश सरकार ने मुस्लिमों से छल किया है और उनसे किये गये तमाम वादे पूरे नहीं किये.

Next Article

Exit mobile version