यूपी में रायबरेली के करीब भीषण रेल दुर्घटना, 38 की मौत, 150 घायल, मुआवजे का ऐलान
रायबरेली उप्र: जिले के बछरावां रेलवे स्टेशन के पास आज देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस का इंजन और दो डिब्बे पटरी से उतर जाने से कम से कम 38 यात्रियों की मौत हो गयी और लगभग 150 अन्य घायल हो गये.दुर्घटना की असल वजह का पता नहीं लग पाया है लेकिन घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों का कहना […]
रायबरेली उप्र: जिले के बछरावां रेलवे स्टेशन के पास आज देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस का इंजन और दो डिब्बे पटरी से उतर जाने से कम से कम 38 यात्रियों की मौत हो गयी और लगभग 150 अन्य घायल हो गये.दुर्घटना की असल वजह का पता नहीं लग पाया है लेकिन घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन संभवत: सिग्नल पार कर आगे बढ गयी जबकि उसे रुकना चाहिए था. ऐसा ब्रेक फेल होने के कारण हो सकता है. दुर्घटना सुबह लगभग सवा नौ बजे हुई. बछरावां उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ से करीब 50 किलोमीटर दूर है.
राज्य के मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा, ‘‘मृतकों की संख्या 38 हो गयी है. 34 व्यक्तियों की मौत रायबरेली में हुई जबकि चार घायलों को लखनउ लाये जाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अधिकारियों को मृतकों की संख्या बढने की आशंका है.’’ अधिकारियों ने बताया कि सबसे अधिक मौतें जनरल डिब्बे में हुई. दूसरा डिब्बा गार्ड का था, जो संभवत: खाली था. यदि यह डिब्बा खाली नहीं होता तो मृतकों की संख्या और बढ सकती थी.
रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने दिल्ली में बताया कि आरंभिक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन को बछरावां स्टेशन पर रुकना था लेकिन वह सिग्नल से आगे निकल गयी, जिससे इंजन और उससे लगे दो कोच पटरी से उतर गये.रेलवे ने जांच के आदेश दे दिये हैं और मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपये, गंभीर रुप से घायलों को पचास पचास हजार रुपये और मामूली घायलों को बीस बीस हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में हुए ट्रेन हादसे में लोगों के मारे जाने पर दुख प्रकट किया और रेल मंत्री सुरेश प्रभु से यह सुनिश्चित करने को कहा कि मौके पर तेजी से मदद कार्य पहुंचे.प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में ट्रेन दुर्घटना में लोगों की जान जाने पर दुख प्रकट किया है और घायलों के तेजी से स्वस्थ होने की कामना की.’’ मोदी ने रेल मंत्री से हालात पर करीब से नजर रखने और मौके पर तेजी से सहायता पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा.
Engine & 2 bogies of Dehradun-Varanasi Janta Exp derails in Bachhrawan, brakes failed to deploy in time: Railways pic.twitter.com/WDVNprod9y
— ANI (@ANI) March 20, 2015
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायबरेली के पास स्थित बछरावां रेलवे स्टेशन के पास सिग्नल की अनदेखी की गयी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई.दुर्घटना के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. दो डिब्बे आपस में बुरी तरह चिपक गये हैं, जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस मामले में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को घटनास्थल जाकर हालात का जायजा लेने का आदेश दिया है.
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि हमें दुर्घटना की जानकारी मिली है और राहत के लिए बचाव दल वहां पहुंचने ही वाला है. वहीं उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मनोज पांडेय ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है. यूपी सरकार से जो बन पड़ेगा वह आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए करेगी.
मुआवजे की घोषणा
उत्तर प्रदेश सरकार ने दुर्घटना में मारे गये लोगों के आश्रितों के लिए दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की है.